ETV Bharat / state

माचिस बन गई सलमान की हत्या की वजह, जूते की वजह से गिरफ्तार हुआ हत्यारा - Mandar Murder Case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 7:35 PM IST

Murder in Ranchi. रांची में हुई सलमान की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी तालिब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

Salman murder case Ranchi
Salman murder case Ranchi

रांची: जिले के मांडर में एक अप्रैल को हुए सलमान हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में सलमान की हत्या के आरोप में तालिब अंसारी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

माचिस मांगने के विवाद में हुई थी सलमान की हत्या

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि एक अप्रैल को रांची के मांडर थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में हत्या के आरोपी तालिब अंसारी को इटकी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. ग्रामीण एसपी के अनुसार पूरा मामला माचिस मांगने के विवाद से शुरू हुआ था जिसमें पहले सलमान और उसके चाचा के द्वारा तालिब और उसके एक दोस्त की पिटाई की गई जिसके बाद तालिब ने सलमान और उसके चाचा को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.

घायल सलमान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि तालिब सलमान के घर सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगने गया था. सलमान को लगा कि तालिब घर में चोरी के इरादे से आया है जिसके बाद सलमान अपने चाचा के साथ तालिब की बुरी तरह से पिटाई करने लगा. इसी बीच तालिब ने सलमान को चाकू मार दिया और वहां से घायल अवस्था में ही फरार हो गया.

जूते से हुई पहचान

रांची के ग्रामीण सुमित अग्रवाल ने बताया कि सलमान की हत्या के बाद तालिब घायल अवस्था में ही फरार हो गया था. कुछ दूर भगाने के बाद वह गिर पड़ा था जिसकी वजह से उसका एक जूता मौके पर ही छूट गया था. तालिब जहां पर घायल अवस्था में गिरा था वहां कीर्तन कार्यक्रम चल रहा था, उस दौरान कीर्तन कर रहे लोगों से उसने खुद के साथ हुई मारपीट का भी जिक्र किया था.

पुलिस जब उस गांव में पहुंची तब वहां के लोगों ने एक घायल व्यक्ति के मौके पर आने की बात बताई. पुलिस के द्वारा आसपास छानबीन की गई तो खून लगा एक जूता बरमाद हुआ. पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी हासिल हुई कि ऐसा जूता गांव के सिर्फ पांच लोग ही पहनते हैं उनमें से एक अस्पताल में है. पुलिस की टीम जब अस्पताल पहुंची तो उन्हें पता चला कि तालिब अपने घर जा चुका है. जिसके बाद तालिब को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. तालिब ने सलमान हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें-

संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Youth Dead Body Found In Dumka

दुष्कर्म का विरोध करने पर लड़की की गला दबाकर हत्या, मौसेरे भाइयों ने किया था प्रयास - Godda Police Revealed Murder Case

पारा शिक्षक हत्याकांड का खुलासा, भतीजे ने की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - para teacher murder

अंतर्राष्ट्रीय पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी हत्याकांडः आरोपी काजल के घर के आसपास पसरा रहा सन्नाटा, चर्चा का बाजार रहा गर्म - Prashant murder case in hazaribag

जमशेदपुर हत्याकांड: व्यवसायी पति ने ही कॉन्ट्रैक्ट किलर से कराई पत्नी की हत्या, दो साल से बना रहा था मर्डर का प्लान - Jamshedpur murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.