ETV Bharat / state

सहारनपुर में गेहूं काटने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - Saharanpur Crime

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 9:50 PM IST

सहारनपुर बेहट (Saharanpur Crime) इलाके के टटोहल गांव में गेहूं की फसल काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. मारपीट में छह लोग घायल हो गये. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सहारनपुर: गेहूं की फसल काटने को लेकर सोमवार को दो पक्षों में संघर्ष हुआ था. इसमें लाठी-डंडों व धारदार हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ था. इस संघर्ष में लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बेहट पुलिस ने मंगलवार को झगड़े के बाद तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के 20 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया.

पुलिस के मुताबिक कोतवाली बेहट इलाके के गांव टटोहल में खेत में खड़ी गेंहू की फसल काटने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए थे. इस दौरान कहासुनी बढ़ी, तो एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मारपीट में महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एक पक्ष के 8 और दूसरे पक्ष 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि एक पक्ष की मुन्नी पत्नी अंगूर की तहरीर पर रघुवीर पुत्र मामराज, कुलदीप पुत्र रघुवीर, जयकुमार पुत्र मामराज, अवनीश पुत्र जयकुमार, अक्षय पुत्र जयकुमार, यशपाल, ऋषिपाल व ब्रह्मपाल पुत्रगण शंभू निवासी टटोहल के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है.

वहीं दूसरे पक्ष के मदन सिंह पुत्र शंभू की तहरीर पर अंगूर पुत्र भुल्ला, संदीप सुभाष पुत्रगण अंगूर, मुन्नी पत्नी अंगूर, प्रेम सिंह पुत्र सुलहर, अंकुश पुत्र प्रेम, विक्रम पुत्र भोपाल, सागर पुत्र विक्रम, अमित व अंकित पुत्रगण श्याम सिंह, समय सिंह पुत्र कश्मीरा व विक्रम उर्फ काला पुत्र दुघगी बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीओ बेहट ने बताया कि माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Watch: टोल प्लाजा पर बवाल, किसानों और टोल कर्मियों के बीच चले लात-घूसे, जमकर हुई तोड़फोड़

यह भी पढ़ें : Saharanpur में दो पक्षाें में मारपीट, जमकर चले लाठी और डंडे, 7 लाेगाें की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.