ETV Bharat / state

गर्मी-बरसात छोड़ें देश के भविष्य के लिए करें मतदान, गोविंद राजपूत ने सपरिवार किया मतदान - Sagar Govind Singh cast his vote

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 3:47 PM IST

SAGAR GOVIND SINGH CAST HIS VOTE
पत्नी सहित कैबिनेट मंत्री ने डाला वोट (ETV Bharat)

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के वोट डाले जा रहे हैं. गर्मी के चलते लोग मतदान केन्द्रों पर कम संख्या में पहुंच रहे हैं. हालांकि जैसे-जैसे धूप कम हो रही है लोग अब मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं. इधर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सपरिवार वोटिंग की और जनता से देश के भविष्य के लिए वोट करने की अपील की.

मंत्री गोविंद राजपूत ने मतदान की अपील की (ETV Bharat)

सागर। लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों की तरह तीसरे चरण में भी गर्मी के चलते चुनाव आयोग और सत्ताधारी दल भाजपा की सांस फूलने लगी हैं. सुबह से ही गर्मी के चलते मतदान केंद्रों पर लोगों की कम भीड़ के कारण कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने मतदाताओं से अपील की है कि गर्मी-बरसात ना देखें, देश के भविष्य के लिए वोट जरूर करें, क्योंकि देश को तीसरी शक्ति बनाना है. मध्य प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपने गृह ग्राम जेरई में परिवार सहित पहुंचकर मतदान किया.

पत्नी सहित कैबिनेट मंत्री ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के लिए आज हो रहे तीसरे चरण के मतदान में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने गृह ग्राम नरयावली विधानसभा के जेरई पहुंचकर मतदान किया. लोकसभा चुनाव के मतदान दिवस पर खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत के साथ अपने पैतृक ग्राम जेरई के बूथ क्रमांक 34 पर मतदान किया. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ, सशक्त और भारत को विश्व की तीसरी शक्ति बनाने के लिए सभी मतदान करें. लोकतंत्र के महापर्व में अपना मत देकर मजबूत लोकतंत्र और विकसित भारत में अपना योगदान दें.

ये भी पढ़ें:

सागर में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया मतदान, अब तक 44.32 प्रतिशत हुआ मतदान

MP के तीसरे चरण के रण में VVIP ने डाले वोट, शिवराज परिवार तो दिग्विजय सिंह पत्नी सहित किया मतदान

गर्मी ने बढ़ाई चिंता

दरअसल सागर संसदीय सीट में सुबह से ही मतदान की गति धीमी है, गर्मी के चलते लोग मतदान केंद्रों पर कम नजर आए. वहीं दिन ढलते-ढलते धूप और तापमान बढ़ने के कारण मतदान केंद्रों तक काफी कम संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं. ऐसे में सत्ताधारी दल भाजपा के माथे पर चिंता की लकीरें हैं, क्योंकि दो चरणों में कम मतदान के बाद भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों से मतदान की अपील की थी लेकिन मौसम का मिजाज देखते ही मतदाता कम संख्या में घरों से निकले हैं. ऐसे में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि मतदाता गर्मी बरसात को ना देखे और देश के भविष्य के लिए मतदान करें क्योंकि देश को तीसरी आर्थिक शक्ति बनाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.