ETV Bharat / state

PM की गरीब कल्याण योजना के राशन में हो रही मिलावट, वीडियो सामने आने पर मंत्री ने दिए जांच के आदेश

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 10:49 PM IST

Sagar Food Adulteration Video Viral: सागर में एक निजी कंपनी द्वारा किराए पर लिए गए वेअरहाउस में मिलावट की खबरें सामने आ रही है. मिलावट का वीडियो सामने आने पर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं.

sagar food adulteration video viral
पीएम की गरीब कल्याण योजना के राशन में हो रही मिलावट

PM की गरीब कल्याण योजना के राशन में हो रही मिलावट

सागर। एक तरफ केंद्र की सरकार देश के 80 करोड़ गरीबों को राशन देने का दावा करती है, लेकिन गरीबों को ये राशन मिलावट करके दिया जा रहा है. इस राशन में वजन बढ़ाने पानी और मिट्टी मिलाया जा रहा है. दरअसल, सागर जिले के चनौआ ग्राम में एक निजी कंपनी द्वारा किराए पर लिए गए वेअरहाउस में की जा रही मिलावट का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले में प्रशासन ने पहले तो लीपापोती करने की कोशिश की, लेकिन जब इस वेअरहाउस से एक राशन दुकान संचालक को गरीबों को बांटने भेजा गया. तो उसमें घुन लगे होने के साथ मिलावट की पोल खुल गयी. अब इस मामले में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अभी भी बचाव की मुद्रा में है.

क्या है मामला

दरअसल, जिले के रहली विकासखंड के चनौआ बुजुर्ग गांव में एक सरकारी वेयर हाउस एक प्राइवेट कंपनी एलटीसी ने किराए पर लिया है. इस वेअरहाउस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वेअरहाउस के कर्मचारी गेंहू का वजन बढ़ाने के लिए गेंहू में पानी और मिट्टी मिलाते हुए दिख रहे हैं. मामला सामने आने पर खाद्य सुरक्षा और नागरिक आपूर्ति निगम ने वायरल वीडियो को पुराना और किसी दूसरी जगह का बताकर पल्ला झाड़ लिया.

Sagar Food Adulteration Video Viral
गरीब कल्याण योजना के राशन में मिलावट

ऐसे खुली फर्जीवाडे़ की पोल

सरकारी अधिकारी कर्मचारियों ने निजी मिलावट खोर कंपनी को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन इस मामले की कलई तब खुल गयी. जब इसी वेअरहाउस से एक राशन दुकान के लिए जब गरीबों को बांटने राशन भेजा गया. रहली विकासखंड के विजयपुरा गांव की राशन दुकान में चनौआ बुजुर्ग गांव के वेयर हाउस से भेजे गए. गेहूं ने इस फर्जीवाडे़ की पोल खोल दी. वायरल वीडियो को पुराना बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर मामले को दबाने की कोशिश में लगे प्रशासन के अधिकारियों की भी मिलीभगत की कलई खुल गयी.

दरअसल, चनौआ बुजुर्ग के निजी कंपनी के वेअरहाउस से विजयपुरा राशन दुकान के लिए जो राशन भेजा गया. उसमें घुन लगी थी और बडे़ पैमाने पर मिट्टी मिलायी गयी थी. इसके अलावा अनाज गीला भी था. राशन दुकान संचालक से हितग्राहियों ने भी घटिया गेहूं को लेने से इनकार कर दिया है.

यहां पढ़ें...

मैहर में धान का वजन बढ़ाने के लिए ऐसे की जा रही रेत की मिलावट, देखें वीडियो

मिलावटखोरों पर HC का कड़ा रुख, CS और खाद्य कमिश्नर पेश करें एफिडेविट, कब शुरू होगी लेबोरटरी

अधिकारी बेपरवाह, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

इस मामले में जब रहली एसडीएम गोविंद दुबे से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर तीन सदस्यीय समिति मामले की जांच कर रही है. हालांकि मीडिया द्वारा खाद्य नागरिक उपभोक्त संरक्षण मंत्री गोविंद राजपूत को जानकारी दी गयी. तब उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन एसडीएम की अनिभिज्ञता से साफ है कि मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.