ETV Bharat / state

बनना चाहते हैं इस यूनिवर्सिटी के पहले बैच के स्टूडेंट्स, तो शुरू हो गया है रजिस्ट्रेशन - State University Admission Start

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:30 PM IST

सागर में इसी सत्र से शुरू हुई स्टेट यूनिवर्सिटी में यदि आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय के यदि आप पहले बैच के स्टूडेंट बनना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यहां रोजगारपरक कई पीजी डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए गए हैं.

SAGAR RANI AVANTIBAI LODHI UNIVERSITY
रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू (ETV Bharat)

सागर की स्टेट यूनवर्सिटी में शुरू किए गए कई रोजगारपरक पाठ्यक्रम (ETV Bharat)

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में मौजूदा सत्र से शुरू की गई स्टेट यूनिवर्सिटी रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यूनिवर्सटी में सागर और दमोह जिले के सभी काॅलेजों को संबंद्ध किया गया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के शिक्षण विभाग में इसी सत्र से आर्टस, कामर्स के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों के एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू किए गए हैं. यूनिवर्सटी में प्रवेश लेने के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश लिया जा सकता है.

इन कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन

रानी अवंतीबाई लोधी विश्वविद्यालय सागर की रजिस्ट्रार डॉ श्रीमती शक्ति जैन ने बुधवार को प्रवेश प्रक्रिया की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि "उच्च शिक्षा विभाग ने सागर में शुरू किए गए विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूनिवर्सटी में स्नातक स्तर पर बीए और बीकॉम के 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के साथ एमए और एमकॉम के सेमेस्टर पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी है. बीए (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) में हिन्दी साहित्य,अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य अर्थशास्त्र,भूगोल, इतिहास, राजनीति शास्त्र और ड्राइंग-पेटिंग विषयों का संचालन किया जाएगा. इसी तरह बीकॉम में सामान्य एवं कम्प्यूटर सहित कॉमर्स के पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे. व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पर्सनालिटी डेव्लपमेंट, न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, अकांउट एवं टैली के कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एमए के अंतर्गत हिन्दी साहित्य,अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य और भूगोल विषय प्रारंभ किए गए हैं. वहीं एम काॅम में भी प्रवेश लिया जा सकता है."

ये भी पढ़ें:

सीएम मोहन यादव करेंगे प्रदेश की 3 यूनिवर्सिटी का लोकार्पण, सागर में रानी अवंतीबाई राजकीय विश्वविद्यालय का भूमिपूजन

रानी अवंतीबाई के नाम पर होगी सागर की स्टेट यूनिवर्सिटी, दो जिलों के 72 कॉलेज होंगे संबद्ध

रोजगारपरक पाठ्यक्रमों पर फोकस

रजिस्ट्रार डॉ श्रीमती शक्ति जैन ने बताया कि "बुंदेलखंड के विद्यार्थियों को तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के जरिए रोजगार से जोड़ने के प्रयास के तहत एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा सेमेस्टर कोर्स के तहत पीजी डिप्लोमा टूरिज्म (पर्यटन), पीजी डिप्लोमा पब्लिक एडमिनस्ट्रेशन, पीजी डिप्लोमा योगा, यूजी डिप्लोमा इंटीरियर डिजाइनिंग के एक साल के कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन की सेंकड राउंड की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. प्रवेश के इच्छुक छात्र और छात्राओं को विभिन्न चरणों की तिथियों और काउंसिलिंग की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.highereducation.mp.in से मिल जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.