ETV Bharat / state

आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव की हालत पहले से स्थिर, जल्द हो सकते हैं अस्पताल से डिस्चार्ज - Sadhguru health update

author img

By PTI

Published : Mar 21, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 6:21 PM IST

Sadhguru health update
Sadhguru health update

Sadhguru health update: ईशा फाउंडेशन की ओर से बयान जारी कर यह बताया गया है कि सद्गुरु की हालत अब स्थिर है और उनकी रिकवरी हो रही है. बता दें, हाल ही में उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी.

नई दिल्ली: आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मस्तिष्क में रक्तस्त्राव के बाद दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई. ईशा फाउंडेशन की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि अब उनकी हालत पहले से बेहतर और स्थिर है और उसमें लगातार सुधार हो रहा है. इससे पहले बुधवार को सद्गुरु की बेटी राधे जग्गी ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट में लिखा था कि सद्गुरु अब ठीक हो रहे हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया था.

अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि 66 वर्षीय आध्यात्मिक गुरु ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं और उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए 'मिट्टी बचाओ' और 'रैली फॉर रिवर' जैसे कई अभियान शुरू किए हैं. उनके मस्तिष्क में रक्तस्राव को दूर करने के लिए 17 मार्च को सर्जरी की गई थी. वहीं सर्जरी के बाद सद्गुरु को वेंटिलेटर से हटा दिया गया.

यह भी पढ़ें-सद्गुरु जग्गी वासुदेव की अपोलो अस्पताल में हुई ब्रेन सर्जरी

बयान में आगे कहा गया कि उनकी हालत में लगातार प्रगति देखी जा रही है और उनके महत्वपूर्ण मापदंडों में सुधार हुआ है. इससे पहले सद्गुरु की सर्जरी कोे बाद उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मजाकिया लगजे में कहते हुए दिख रहे थे कि, 'डॉक्टरों ने मेरा सिर खोलकर कुछ खोजने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला, इसलिए उन्होंने इसे वापस सील कर दिया. यहां मैं दिल्ली में हूं और मेरी खोपड़ी पर पट्टी बंधी हुई है.'

यह भी पढ़ें-बिजनेसमैन के खिलाफ बयान देने पर राहुल, अखिलेश और केजरीवाल पर नहीं चलेगा केस, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

Last Updated :Mar 21, 2024, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.