ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के चलते बंद सद्दोपुर हाईवे 23 दिन बाद खुला, लोगों ने ली राहत की सांस

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 5, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 5:27 PM IST

Saddopur Border Opened: किसान आंदोलन के चलते पिछले 23 दिन से बंद अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे खोल दिया गया है. पुलिस ने हाईवे पर लगे सीमेंट के बैरिकेड हटा दिए हैं. रोड खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

Saddopur Border Opened
ambala-chandigarh-highway-opened

किसान आंदोलन के चलते बंद सद्दोपुर हाईवे 23 दिन बाद खुला,

अंबाला: किसान आंदोलन के चलते अंबाला का सद्दोपुर बॉर्डर पिछले 23 दिन से बंद था. ये हाईवे अंबाला से चंडीगढ़ होते हुए गुजरता है. इसे आज दोनों ओर से एक तरफ खोल दिया गया. बॉर्डर खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली और वाहनो की आवाजाही शुरू हो गई है. इस रोड को सद्दोपुर से बंद कर दिया गया था.

किसान आंदोलन पार्ट-2 शुरू होने से दो दिन पहले ही किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सरकार ने पंजाब से दिल्ली जाने वाले रास्तो को अंबाला मे बंद कर दिया था. इनमें शंभू और सद्दोपुर बॉर्डर प्रमुख थे. सद्दोपुर से गुजरने वाले अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर पुलिस ने मजबूत कंक्रीट के बैरियर बना दिये थे, जिस कारण चंडीगढ़ जाने के लिए लोगो को कई किलोमीटर का ज्यादा सफर तय करके जाना पड़ता था. हलांकि अभी शंभू बॉर्डर को नहीं खोला गया है.

सद्दोपुर बॉर्डर के बंद होने से ग्रीन ओमैक्स कॉलोनी के लोगो को ज्यादा परेशानी हो रही थी. उन्हें बच्चो को स्कूल छोड़ने और अपने काम-काज पर जाने के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पुलिस ने आज अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे को दोनों ओर से सिंगल साइड खोल दिया गया. हालांकि अभी यहां पर ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा है लेकिन लोगो को राहत जरूरी मिली है. लोग अब सीधे चंडीगढ़ जा सकते हैं.

बॉर्डर खुलने से स्थानीय कॉलोनी के लोगों का कहना है कि अब उन्हें काफी राहत मिली है क्योंकि अब हम और हमारे बच्चे सीधे जायेंगे. लंबा रास्ता तय करने से बच जायेंगे. घूम कर जाने से एक तरफ जहां लोगों का समय ज्यादा लग रहा था तो वहीं दूसरी तरफ खर्चा भी ज्यादा हो रहा था. काफी दिनों से लोग इस रास्ते को खोलने के लिए सरकार से अपील कर रहे थे और आखिरकार अब लोगों की बात मानते हुए प्रशासन ने इस रास्ते को खोल दिया है. जिसके बाद लोगों में खुशी की लहर है.

पंजाब के किसान संगठनों ने 6 मार्च को एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. अंबाला का शंभू बॉर्डर और जींद का खनौरी बॉर्डर अभी भी एहतियात के तौर पर बंद है. प्रशासन ने अभी इसे खोलने का फैसला नहीं लिया है. फिलहाल 6 मार्च के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस की कड़ी निगरानी है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated :Mar 5, 2024, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.