ETV Bharat / state

काशी में बोले एस जयशंकर,'4 जून को आप देखेंगे मोदी-3.O', हम करेंगे 400 पार, तीसरी बार बनेगी बीजेपी सरकार - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 5:43 PM IST

दो दिवसीय चुनावी दौरे पर वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 4 जून को तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी साथ ही उन्होंने 400 पार सीटें आने की भी बात कही

S Jaishankar in Banaras to campaign for PM Modi
पीएम मोदी का प्रचार करने बनारस में एस जयशंकर (PHOTO source, ETV BHARAT)

काशी में विदेश मंत्री (video source, ETV BHARAT)

वाराणसी: अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर वाराणसी में मौजूद हैं. यहां पर उन्होंने सनबीम वरुणा में शिक्षाविदों और छात्र-छात्राओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बीते दस साल के मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि, 4 जून को देश में मोदी सरकार तीसरी बार आने जा रही है. आप फिर से देश में मोदी सरकार देखेंगे. हालांकि तीसरे टर्म में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने की बात पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसके साथ ही जसशंकर ने कहा कि, पूरा देश पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखेगा. मोदी की गारंटी पर विश्वास करेगा और मोदी 3.O आप 4 जून को देखेंगे.

शिक्षा के साथ सशक्तीकरण: बेहतर कल के लिए शिक्षण थीम पर सनबीम वरुणा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में एस जयशंकर ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने देश की आर्थिक, सामाजिक और अंतरराष्ट्रीय प्रगति को लेकर भी चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में और औद्योगिक क्षेत्र में हुए और आगे होने वाले परिवर्तन के बारे में भी चर्चा की. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 400 का आंकड़ा पार करेंगे.

जयशंकर ने कहा कि, पिछले 10 साल में पूरे विश्व में भारत की जो प्रतिष्ठा बढ़ी है उसे जनता जानती है कि, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण हुआ है. इसमें सच में देश की जनता के लिए भी गर्व का विषय है. यह भी हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे बच्चे यूक्रेन में फंसे हों या दूसरे देशों से कोई दबाव हो या फिर सीमा में कोई चुनौती हो. आज मोदी सरकार देश के हित की पूरी सुरक्षा करती है.

उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने के सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा कि, पूरा देश पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखेगा. मोदी की गारंटी पर विश्वास करेगा और मोदी 3.O आप 4 जून को देखेंगे. पिछले 10 साल में हायर लर्निंग 390 यूनिवर्सिटी खुले हुए हैं. मेडिकल और टेक्निकल के क्षेत्र में देश में दोगुना विस्तार हुआ है. पिछले 10 साल में आत्मनिर्भर भारत के कारण कई क्षेत्रों में विस्तार हुआ है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने काशी की चर्चा करते हुए कहा कि, काशी में 10 लाख लोगों को राशन मिलता है. काशीवासियों के घरों में लाखों से ज्यादा पानी के कनेक्शन लगे हुए हैं, 5.30 लाख लोगों ने मुद्रा लोन लिया है. उन्होंने G-20 की मेजबानी को लेकर भी बनारस की वाहवाही की. विदेश मंत्री ने कहा कि, देश में G-20 के मेहमानों का सबसे भव्य स्वागत काशी में हुआ था.

बता दें कि, विदेश मंत्री एस जयशंकर वाराणसी में दो दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान वे प्रबुद्ध वर्ग से मिलेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. इसके साथ ही साथ शिक्षाविदों और प्रबुद्ध वर्ग के साथ बैठककर तमिल वोटरों को साधने के लिए कांची काम कोटि पीठ जाएंगे. यहां वे हनुमान घाट की गलियों में घूमकर तमिल आबादी का वोट मांगेंगे. बता दें कि बनारस में बड़ी संख्या में तमिल वोटर्स हैं. साथ ही बनारस क्लब जाकर वाराणसी में काम कर रहे सामाजिक संगठनों और व्यापारियों से बड़े जन समूह को 1 जून को बूथ पर लाने का समर्थन मांगेंगे.

ये भी पढ़ें: लाइन में लगने के बाद पता चला मतदाता सूची से विदेश मंत्री का नाम गायब !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.