ETV Bharat / state

'यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है' तेजस्वी के पैर छूने से गदगद दिखे स्पीकर, पक्ष-विपक्ष ने दी बधाई

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 4:55 PM IST

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर नंद किशोर यादव को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने बधाई दी है. सदन में तेजस्वी यादव ने नंद किशोर यादव के पैर छूए तो वहीं बीजेपी ने उनके मनोनयन पर खुशी जाहिर की है. नंद किशोर यादव ने कहा कि सभी दलों ने निर्विरोध मेरा निर्वाचन किया है इसकी मुझे प्रशंता है.

'यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है' तेजस्वी के पैर छूने से गदगद दिखे स्पीकर, पक्ष विपक्ष के सदस्यों ने दी बधाई
'यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है' तेजस्वी के पैर छूने से गदगद दिखे स्पीकर, पक्ष विपक्ष के सदस्यों ने दी बधाई

स्पीकर बनने पर नंद किशोर यादव ने सभी को दिया धन्यवाद

पटना: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद नंद किशोर यादव को सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने बधाई दी. जदयू के वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि लंबे समय तक उन्हें काम करने का अनुभव है. सबको साथ लेकर चलेंगे. बिजेंद्र यादव ने जदयू में विधायकों की नाराजगी पर कहा कि परिवार में नाराजगी नहीं होती है क्या?

स्पीकर बनने पर नंद किशोर यादव को विपक्ष ने दी बधाई

पक्ष और विपक्ष ने नंद किशोर यादव को दी बधाई: नंद किशोर यादव के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने खुशी जाहिर की और कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि नंद किशोर यादव पद की गरिमा को बनाए रखते हुए निष्पक्ष होकर काम करेंगे. बिजेंद्र यादव ने कहा कि हम सब की तरफ से नंद किशोर यादव को शुभकामनाएं हैं.

"संवैधानिक प्रावधान के तहत चुनाव होता है. सर्वसम्मति से नंद किशोर यादव का चुनाव हुआ है. लोकतंत्र की यही गरिमा है."- बिजेंद्र यादव, मंत्री, बिहार सरकार

नंद किशोर यादव को बधाई देते नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा
नंद किशोर यादव को बधाई देते नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा

अध्यक्ष पद पर निर्वाचन को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया: वहीं जदयू के पूर्व मंत्री मदन सहनी ने कहा नंद किशोर यादव का लंबा अनुभव है. वहीं कांग्रेस की प्रतिमा दास ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वह सबको साथ लेकर चलेंगे. वहीं माले के विधायक महानंद सिंह ने कहा उम्मीद तो हम लोग को नहीं है लेकिन सबको साथ लेकर चले तो अच्छा होगा.

"बहुत खुशी का दिन है. नंद किशोर यादव जी कर्मठ, जानकार सूझबूझ वाले नेता हैं. बरसों पुराना उनका अनुभव है. इस अनुभव का लाभ सत्ता पक्ष और विपक्ष सबको मिलेगा."- मदन सहनी, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

तेजस्वी ने नंद किशोर यादव के छूए पांव
तेजस्वी ने नंद किशोर यादव के छूए पैर

नंद किशोर यादव अनुभवी नेता हैं. अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होने पर उनको बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. उम्मीद है कि वे विपक्ष को भी समान अवसर देंगे.- प्रतिमा दास, कांग्रेस विधायक

वहीं नंद किशोर यादव ने कहा कि ये मेरे लिए चुनौती और अवसर दोनों है. मुझे प्रशंता है कि सभी दलों ने मुझपर भरोसा जताया है. मुझे उम्मीद है कि ये जो उनका विश्वास है उसमें मैं खरा उतरने की कोशिश करूंगा. वहीं तेजस्वी यादव द्वारा पैर छूए जाने पर कहा कि ये लोकतंत्र की खूबसूरती है.

"जो सदन के आसन पर बैठता है उसको सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का ख्याल रखना पड़ता है. मैं कोशिश करूंगा कि जिसका जो हक है वो उसको जरूर मिले."- नंद किशोर यादव, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा

पक्ष और विपक्ष ने नंद किशोर यादव को दी बधाई
पक्ष और विपक्ष ने नंद किशोर यादव को दी बधाई

"पूरे हाउस ने नंद किशोर यादव का समर्थन किया है. ठीक है अध्यक्ष बन गए. निष्पक्ष होकर सदन चलाने की उम्मीद नहीं है लेकिन फिर भी आशा करेंगे."- महानंद सिंह, माले विधायक

7वीं बार बने हैं विधायक: नंद किशोर यादव को 2005 में पथ निर्माण मंत्री और पर्यटन मंत्री बनाया गया था. 2008 में स्वास्थ्य मंत्री बने. 2010 में पटना साहिब से 5वीं बार निर्वाचित हुए और पथ निर्माण मंत्री बने. वहीं, 2013 में नेता प्रतिपक्ष भी बने. 2015 में पटना साहिब से छठी बार विधायक बने. 2017 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से एनडीए में आ गए तो इन्हें पथ निर्माण मंत्री की जिम्मेदारी फिर से मिली. 2020 में पटना साहिब से सातवीं बार विधायक बने और अब बिहार विधानसभा के अध्यक्ष की कुर्सी संभालने की जिम्मेदारी मिली है.

ये भी पढ़ें:

स्पीकर पद के लिए नंदकिशोर यादव ने भरा पर्चा, 15 फरवरी को होगा चुनाव

फ्लोर टेस्ट से पहले अवध बिहारी चौधरी को छोड़नी पड़ी स्पीकर की कुर्सी, सम्राट चौधरी और तेजस्वी के बीच बहस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.