ETV Bharat / state

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022: दस्तावेज जांच में पकड़ी गई डमी अभ्यर्थी की जालसाजी, मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 11:11 PM IST

आरपीएसएसी की वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 में मूल अभ्यर्थी के स्थान पर डमी अभ्यर्थी की ओर से परीक्षा दी गई. इसकी जालसाजी पकड़ गई है. आयोग ने इस संबंध में अजमेर में मामला दर्ज करवाया है.

dummy candidate identified in investigation
दस्तावेज जांच में पकड़ी गई डमी अभ्यर्थी की जालसाजी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से की जा रही अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच के दौरान मूल अभ्यर्थी के स्थान पर डमी अभ्यर्थी की ओर से परीक्षा देने का एक और मामला सामने आया है. आयोग की ओर से मंगलवार को डमी अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले करते हुए मूल अभ्यर्थी और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अजमेर के सिविल लाइंस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. बता दें कि आयोग की ओर से इससे पहले भी ऐसे 10 प्रकरणों को उजागर कर आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है.

यह दो विषय की दी थी आरोपी ने परीक्षा: आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान और शैक्षणिक मनोविज्ञान की परीक्षा की तिथि 22 दिसंबर, 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक एवं हिंदी विषय की परीक्षा 22 दिसंबर, 2022 को दोपहर 2 से साढ़े 4 बजे तक आयोजित की गई थी. इसमें रोल नंबर 1901148 का अभ्यर्थी हनुमान राम पुत्र बाबूराम जिनकी जन्म तिथि 5 जून, 1983 है. इसका उदयपुर शहर में देबारी स्थित अरावली टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था. आयोग की ओर से रिकॉर्ड की जांच करने के दौरान पता चला कि इस परीक्षा में मूल अभ्यर्थी हनुमान राम पुत्र प्रभु राम निवासी जिला सांचौर के तहसील चितलवाना की ओर से यह दोनों परीक्षाएं दी गई थी.

पढ़ें: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022: डमी और मूल अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रवेश पत्र में की छेड़छाड़: आयोग के रिकॉर्ड की जांच में सामने आया की परीक्षा तिथि 22 दिसंबर, 2022 के दौरान अभ्यर्थी की ओर से प्रस्तुत उपस्थिति पत्रक पर मूल अभ्यर्थी हनुमान राम ने प्रवेश पत्र में छेड़छाड़ कर अन्य व्यक्ति भागीरथ की फोटो प्रवेश पत्र पर चस्पा कर उसे परीक्षा दिलवाई थी. मेहता ने बताया कि भागीरथ खुद प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा विभाग) 2022 में हिंदी विषय की परीक्षा का अभ्यर्थी है. उसे दस्तावेज सत्यापन के लिए 6 फरवरी, 2024 को आयोग कार्यालय में बुलवाया गया था. इसी सत्यापन के दौरान यह खुलासा हुआ कि भागीरथ वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 में डमी अभ्यर्थी के रूप में हनुमान राम की जगह पर परीक्षा देने बैठा था. इस प्रकरण में अनुसंधान और कार्रवाई के लिए आयोग की ओर से भागीरथ और षडयंत्र पूर्वक आयोग के खिलाफ किए गए इस अपराध में संलिप्त हनुमान राम और अज्ञात अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.