ETV Bharat / state

किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों के बदले गए रूट, यहां चेक करें लिस्ट - Train Route Divert

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 10:14 PM IST

किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों का संचालन बेपटरी हो गया है. इसका खामियाजा जम्मू और पंजाब रूट की ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले यात्री भुगतने को मजबूर हैं. यहां चेक करें लिस्ट

ट्रेन
ट्रेन (Photo Credit: Etv Bharat)

लखनऊ: उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनों का संचालन बेपटरी हो गया है. इसका खामियाजा जम्मू और पंजाब रूट की ट्रेनों में आरक्षण कराने वाले यात्री भुगतने को मजबूर हैं.

18 और 19 मई को शहीद एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले रूट से संचालित की जाएंगी. यात्री ट्रेनों की स्थिति ईएनटीएस और 139 पर जानकारी लेकर सफर करें.

परिवर्तित मार्गो से चलने वाली ट्रेनों में जयनगर से 18 मई को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस और जयनगर से 19 मई को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयु-यमुना एक्सप्रेस अंबाला कैंट-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जंक्शन-सरहिंद-सानेहवाल के रास्ते चलाई जाएगी.

यह ट्रेनें जाखल-धूरी जं.-लुधियाना के रास्ते चलेंगी
अमृतसर से 18 व 19 मई को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, अमृतसर से 18 व 19 मई को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस बदले मार्ग लुधियाना-धूरी जं.-जाखल, कटिहार से 18 मई को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस, जयनगर से 19 मई को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल, सहरसा से 19 मई को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस के रास्ते चलाई जाएंगी.

सानेहवाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलेगी
अमृतसर से 19 मई को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, अमृतसर से 18 मई को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयु-यमुना एक्सप्रेस, जम्मूतवी से 18 मई को चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला कैंट के रास्ते चलाई जाएगी.

22 मई से 7 जून चलाई जाएंगी 7 ट्रेनें
खलीलाबाद-मगहर खंड के बीच ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों को रोककर चलाया जाएाग. इस दौरान 22 मई से 7 जून तक सात ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

यह ट्रेनें बीच में रोककर होंगी संचालित

  • 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 मई को 75 मिनट
  • 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 23 मई व 08 जून को 25 मिनट
  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 07 जून को 55 मिनट
  • 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 08 जून को 110 मिनट

    यह ट्रेनें स्टेशन से देरी से होंगी रवाना
  • मथुरा जं. से 22 मई व सात जून को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस मथुरा जं. से 150 मिनट देरी से चलेगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 22 मई को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 90 मिनट.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 07 जून, 2024 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस 110 मिनट.

    ये भी पढ़ें: फ्री का नारियल न देने पर पुलिसकर्मियों ने दी थर्ड डिग्री, पीड़ित बोला अब मैं भी आत्महत्या के लिए मजबूर - UP LIVE UPDATES

ये भी पढ़ें: भागवत कथा से लौट रहीं 2 बहनें ट्रेन से कटीं, तीसरी लापता, रेलवे ट्रैक पर मिला मोबाइल

ये भी पढ़ें: 12 मई से लखनऊ होते हुए चलेगी अयोध्या कैंट से पुणे की ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.