ETV Bharat / state

छपरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी रोहिणी आचार्य! भाजपा को टक्कर देगी लालू की 'शक्ति' - Rohini Acharya

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 8:12 PM IST

Rohini Acharya: छपरा लोकसभा सीट से रोहिणी आचार्य का चुनाव लड़ना तय हो गया है. लालू प्रसाद की बेटी छपरा से भाजपा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी है. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी रोहिणी आचार्य
छपरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी रोहिणी आचार्य

पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर राजद में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है लेकिन कई उम्मीदवारों को लेकर फैसला हो गया है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. लालू यादव अपनी बेटियों को मैदान में उतारने की तैयारी कर दी है. सूत्रों के हवाले के खबर आयी है कि रोहिणी आचार्य छपरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

छपरा से भाजपा को देगी टक्करः छपरा लोकसभा सीट से अगर रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ती है तो भाजपा को कड़ी टक्कर देगी. वर्तमान में राजीव प्रताप रूडी छपरा से सांसद हैं. अगर इस बार फिर से राजीव प्रताप को भाजपा टिकट देती है तो दोनों के बीच बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. राजद की ओर से इसकी तैयारी तेज कर दी गई है.

सम्राट चौधरी को रोहिणी का जबावः रोहिणी आचार्य को छपरा से टिकट मिलने की चर्चा पर सम्राट चौधरी ने निशाना साधा था. सम्राट चौधरी का कहना है कि लालू यादव टिकट बेचने में माहिर हैं. "लालू जी टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं. लालू जी ने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने पहले उनसे किडनी लिया फिर टिकट बेचा."

पिता की सराहना कीः रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी के बयान का जोरदार जबाव दिया. उन्होंने बिना नाम लिए अपने X प्रोफाइल पर लिखती हैं कि "अपने पापा को अपनी एक किडनी देना तो उनके प्रति मेरा कर्तव्य और प्यार है. अपने परिवार और अपनी जन्मभूमि बिहार के लिए तो रोहिणी अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है."

'जनता देगी जबाव': रोहिणी आचार्य विरोधियों को कड़े लहजे में लगातार जबाव देती रहती है. अपने X प्रोफाइल बिना किसी के नाम लिए इशारों-इशारों में निशाना साधती रहती है. रोहिणी लिखती हैं "लालू जी की बेटी हूँ , ओछी सोच व् ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच, जनता जनार्दन की अदालत में दूंगी. सही गलत का फैसला जनता करेगी"

'माता-पिता भगवान से भी ऊपर': इस दौरान उन्होंने अपने माता राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव के प्रति प्यार भी जताया. अपने माता-पिता की तस्वरी के साथ रोहिणी लिखी हैं "जन्म दिया जिस माता-पिता ने मेरा रोम-रोम उनका कर्जदार है. भगवान से भी बड़ा दर्जा 'उनका' मैं तो सिर्फ उनका विस्तार हूँ. पितृ देवो भव: मातृ देवो भवः"

रोहिणी आचार्य ने लालू यादव को दी थी किडनीः बता दें कि पिछले साल 2023 में लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी पिता को दान कर दी. इसको लेकर रोहिणी आचार्य की खूब तारीफ हुई थी एक बेटी ने अपने पिता की जान की रक्षा की. खासकर बेटियों के लिए रोहिणी प्रेरणास्रोत के रूप में उभरी थी. अब लालू प्रसाद रोहिणी आचार्य को जनता की सेवा करने के लिए आशिर्वाद दिया है.

यह भी पढ़ेंः 'लालू यादव पहले बेटी से किडनी लिए फिर टिकट दिए', ये क्या बोल गए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी - SAMRAT CHAUDHARY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.