ETV Bharat / state

दिल्ली में बदमाशों का आतंक, पॉश इलाके प्रीत विहार में बंदूक की नोक पर वकील के घर में लूट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 14, 2024, 11:54 AM IST

Robbery in Preet vihar: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में कुछ बदमाशों ने वकील के घर लूट पाट की. बदमाशों ने सुबह 5 बजे परिवार को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक लाखों रुपये के गहने और कैश लेकर बदमाश फरार हो गए.

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में वकील के घर लूटपाट
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में वकील के घर लूटपाट

प्रीत विहार में लूट की फिल्मी कहानी

नई दिल्ली: ईस्ट दिल्ली के पॉश इलाके प्रीत विहार में बदमाशों का कहर देखने को मिला. यहां एक वकील के घर पर कुछ बदमाशों ने लूट पाट की. इन हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर घर में रखी लाखों की ज्वेलरी लूट ली साथ ही घर में रखा कैश लेकर फरार हो गए. प्रीत विहार थाना पुलिस की टीम ने पीड़ित वकील की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.

पीड़ित वकील राधेश प्रीत विहार के डी ब्लॉक में परिवार के साथ रहते हैं, उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटी और बूढ़ी मां है, पिता का स्वर्गवास हो चुका है. राधेश तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. बुधवार तड़के करीब 4 बजे जब पूरा परिवार घर में सो रहा था, तभी 4 से 5 नकाबपोश बदमाश राधेश के घर में घुस गए और हथियारों के बल पर राधेश, उनकी पत्नी और मां के हाथ पैर बांध दिये, कोई आवाज़ नहीं आए इसके लिए मुंह में भी कपड़ा ठूस दिया गया, विरोध करने पर मारपीट भी की और घर में रखे ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मयूर विहार में अनियंत्रित कार ने 10 लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत

बदमाशों के भागने के बाद पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिला के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.

इस पूरी घटना को लेकर डी ब्लॉक के लोगों में दहशत का माहौल है, स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारी का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का डर खत्म हो गया है, वह अब पोश इलाके इलाकों में भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते. इलाके में चोरी,स्नैचिंग तो आम हो गई थी , अब बदमाश घर में घुसकर लूटपाट भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Exclusive Interview: किसान महापंचायत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत, जानिये किसानों की अगली रणनीति?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.