ETV Bharat / state

रोडवेज बस ने साइकिल सवार तीन पॉलीटेक्निक छात्रों को कुचला, मौके पर ही मौत - Three polytechnic students died

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 10:19 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 12:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा इलाके में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार तीन पॉलीटेक्निक छात्रों को कुचल दिया. छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा फंसी.

कानपुर हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई.

कानपुर : जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा इलाके में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार तीन पॉलीटेक्निक छात्रों को कुचल दिया. छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा फंसी. इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद कानपुर से सागर तक कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. तीनों छात्रों की मौत से गुस्साए गांववालों ने सीएचसी पर हंगामा कर दिया. पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है. साथ ही कई थानों की फोर्स भी तैनात कर दी गई है. मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है.

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा इलाके में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार तीन पॉलीटेक्निक छात्रों को कुचल दिया.

रोडवेज बस हमीरपुर डिपो की है, जो कानपुर से हमीरपुर की तरफ जा रही थी. तीनों छात्र पतारा इलाके के रहने वाले हैं और पॉलीटेक्निक में थे. सुबह कुंवरपुर निवासी दीपक तिवारी, अंकुश प्रजापति और मनीष कुमार साइकिल से कॉलेज के लिए निकले थे, तभी कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने तीनों को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद छात्र सड़क पर गिर गए और बस उन्हें कुचलती हुई आगे निकल गई. तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में फंस गई.

मौके पर पहुंचे एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया गड्ढे में बस को क्रेन की मदद से गड्ढे से निकाला जा रहा है. बस में सवार यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है. बस में सवार किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. मामूली चोटें जिन यात्रियों को आई हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. तीनों छात्रों के शवों को घाटमपुर सीएससी भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर से सागर पर पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया था, जिसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है.

इधर, छात्रों का शव जब सीएचसी भेजा गया तो वहां गांव के लोग जमा हो गए. छात्रों की मौत पर उनमें गहरी नाराजगी देखी गई. हालात तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. आक्रोशित गांव के लोग मृतक छात्रों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : बदायूं डबल मर्डर: सालों से न किसी से झगड़ा, न कहासुनी, अचानक साजिद ने दो बच्चों को क्यों मारा; पुलिस की थ्योरी में पेच - Badaun Double Murder

यह भी पढ़ें : बच्चों के विवाद में घर में लगा दी आग, हिंदूवादी संगठन के हंगामे के बाद केस दर्ज - Badaun House Fire

Last Updated :Mar 22, 2024, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.