ETV Bharat / state

नई दिल्ली लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का सरोजनी नगर मार्केट मे रोड शो - Road show of Bansuri Swaraj

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 1:33 PM IST

Road show of Bansuri Swaraj: दिल्ली में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. हर पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार का पूरा सहयोग कर उसके प्रचार में जुटी है. इसी कड़ी में नई दिल्ली लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने सरोजनी नगर मार्केट में रोड शो किया.जिसमें लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला.

बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का सरोजनी नगर मार्केट मे रोड शो
बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का सरोजनी नगर मार्केट मे रोड शो (ETV BHARAT REPORTER)

बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का सरोजनी नगर मार्केट मे रोड शो (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली : दिल्ली में जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनाव प्रचार की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. एक तरफ आसमान से आग उगल रहा है, उसके बावजूद भी सभी राजनितिक पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते.एक तरफ आम आदमी पार्टी के मुखिया औऱ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जेल से आने के बाद धुंआधार चुनाव प्रचार मे जुट गए हैं. वहीं बीजेपी अभी तक अपने किसी बड़े नेता को दिल्ली मे चुनाव प्रचार के लिए नहीं उतारा है.

माना जा रहा है कि चौथे चरण के चुनाव के बाद पांचवे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी के बड़े नेता चुनाव प्रचार मे उतरेंगे तबतक बीजेपी के उम्मीदवार औऱ उनके कुछ नेता चुनाव प्रचार का अभियान संभाले हुए हैं. उसी क्रम में नई दिल्ली लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने सरोजनी नगर मार्केट में रोड शो किया. मार्केट में रोड शो के दौरान यहां के स्थानीय दुकानदारों में गजब का उत्साह दिखा,उन्होंने गर्म जोशी के साथ फूलों की माला पहनाकर बांसुरी स्वराज का स्वागत किया.इस रोड शो के दौरान बांसुरी स्वराज रोड शो पूरे मार्केट मे घुमा. चूंकि सरोजनी नगर मार्केट मे पूरी दिल्ली औऱ देश भर से ग्राहक आते हैं औऱ रविवार के दिन मार्केट मे काफी भीड़ भार होती है. इसलिए सरोजनी नगर मार्केट को रविवार को रोड शो के लिए चुना गया वो भी शाम के वक़्त ताकि मार्केट मे भारी भीड़ हो औऱ ये संदेश हर जगह तक पहुंचे.

ये भी पढ़ें : कन्हैया कुमार ने केजरीवाल से की मुलाकात, भेंट की 'भगत सिंह की जेल डायरी' किताब

रोड शो के दौरान बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज खुली गाड़ी पर लोगों का अभीवादन करती नजर आई . हाथों मे कमल निशान लेकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थी. बीजेपी कार्यकर्त्ता भी काफी जोश मे थे औऱ रोड शो के आगे आगे नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. अब दोनों हीं मुख्य पार्टियां वोटरों को लुभाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. वहीं हर सभा हर रोड शो मे भारी भीड़ जुट रही है.अब ये भीड़ वोट के रूप मे कितनी बदल पाती है इसका पता आने वाले 4 जून को चलेगा.

ये भी पढ़ें : पत्नी संग सिंघवी के घर पहुंचे सीएम केजरीवाल, बोले- 'थैंक यू, आपकी वजह से बाहर आ पाया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.