ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई वॉल्वो बस, चालक की मौत, 17 यात्री घायल - road accident in firozabad

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 1:22 PM IST

फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सामने से आ रही ट्रक ने वॉल्वो बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 17 लोग घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

फिरोजाबाद: जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में वॉल्वो बस चालक की मौत हो गई, जबकि 17 सवारियां घायल हुयी हैं. इलाज के लिए घायलों को फिरोजाबाद और सैफई के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह बस श्रद्धालुओं को लेकर गाजियाबाद से अयोध्या लेकर जा रही थी. रास्ते में सामने चल रहे एक ट्रक से यह गाड़ी टकरा गई और यह हादसा हो गया.आशंका जताई जा रही है, कि चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है.

घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खंबा नंबर 56 के समीप हुयी. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह के मुताबिक दिल्ली नंबर की बस लगभग 60 श्रद्धालुओं को लेकर गाजियाबाद से अयोध्या जा रही थी. इस गाड़ी को बबलू पुत्र संतोषी निवासी बलबीर नगर थाना शाहदरा पूर्वी दिल्ली चला रहा था. यह बस आगे चल रहे ट्रक संख्या आर जे 05 जी सी 0222 से टकरा गयी. हादसे से एक्सप्रेस वे पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गयी.

इसे भी पढ़े-बागपत में भीषण सड़क हादसा ; एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर - Horrific Road Accident In Baghpat

जानकारी मिलने पर यूपीडा की टीम और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सैफई के अलावा फिरोजाबाद के जिला अस्पताल भिजवाया. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया, कि जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर गयी थी. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है. इस मामले में अग्रीम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत - Sonbhadra Accident Three Dead

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.