ETV Bharat / state

चरखी दादरी में सड़क हादसा: दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, कार और कॉलेज बस में हुई आमने-सामने टक्कर

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 7, 2024, 6:27 PM IST

Road accident in Charkhi Dadri
Road accident in Charkhi Dadri

Road accident in Charkhi Dadri: गुरुवार को चरखी दादरी में सड़क हादसा हो गया. यहां कार और निजी कॉलेज की बस में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार दो की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. कॉलेज के छात्रों को भी हल्की चोटें आई हैं.

चरखी दादरी में सड़क हादसा: दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

चरखी दादरी: गुरुवार को महेंद्रगढ़ चौक के पास निजी कॉलेज की बस और आई 20 कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. बस में सवार ड्राइवर और आधा दर्जन विद्यार्थियों को भी चोट लगने की खबर है. सभी घायलों को इलाज के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से कुछ को भिवानी रेफर कर दिया गया है.

कार और कॉलेज बस में आमने-सामने टक्कर: सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी. कार सवार दोनों मृतकों की शिनाख्त राहुल (23) और मोहन (35) के रूप में हुई है. दोनों की शख्स चरखी दादरी के निहालगढ़ गांव के रहने वाले थे. जबकि महेश नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में दो की मौत: चरखी दादरी सड़क हादसे में घायलों को चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायल एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक को गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को चरखी दादरी सिविल अस्पताल में रखवाया गया है और पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. सड़क हादसे के बाद महेंद्रगढ़ चौक पर जाम लग गया.

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया. प्रत्यक्षदर्शी राकेश कुमार ने बताया कि बस चालक की गलती से ये हादसा हुआ है. वहीं ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि हादसे में दो कार सवार की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- केमिकल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, रेत से भरे ट्रक में टक्कर के बाद हुआ हादसा

ये भी पढ़ें- पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मचारी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.