ETV Bharat / state

बिजनौर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत - road accident in Bijnor

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 4:14 PM IST

बिजनौर में दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. बाइक पर सवार पति पत्नी और एक बच्ची सड़क पर गिर गए. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने मां बेटी को कुचल दिया.

Etv Bharat
तेज रफ्तार ट्रक ने मां बेटी को कुचला (Etv Bharat reporter)

बिजनौर: दिल्ली पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के बिजनौर बैराज रोड पर शुक्रवार की दोपहर दर्दनाक एक हादसा हो गया. दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई, जिसके बाद एक बाइक से मां बेटी नीचे गिर गए. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में दूसरे बाईक पर सवार 2 लोग भी घायल हो गए है. इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मां बेटी की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे बैराज रोड पर आज दोपहर यह हादसा हुआ. बता दें, कि पानीपत की फार्मा कंपनी में सुपर वाइजर के पद पर घायल पति भीष्म (35) तैनात था. वह अपनी पत्नी उजाला और 5 साल की बेटी मनीषा के साथ बाइक पर सवार होकर धामपुर से पानीपत जा रहा था. जैसे ही बाइक बैराज रोड पर पहुंची, तभी पीछे से पीछे से आ रही दूसरी बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बाइक पर सवार तीनो लोग सड़क पर गिर गए और वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने मां बेटी को कुचल दिया. जिससे, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में कंटेनर की चपेट में आने से ननद-भाभी की मौत, उज्जैन से लौटी थीं वापस, बीकेटी में मासूम भाई-बहन को बेकाबू डीसीएम ने रौंदा

सीओ सीटी संग्राम सिंह बताया कि, बिजनौर में सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस हादसे में मां बेटी की मौत हो गई, जबकि, 3 लोग घायल हो गए. जानकारी मिली है, कि घायल भीष्म की चाची की कुछ दिन पहले ही मौत हुई थी. जिसकी अन्त्येष्टि में शामिल होने के लिए भीष्म अपनी पत्नी और बच्ची के साथ गुरुवार धामपुर क्षेत्र के उमरी खदाना गांव आये थे. आज दोपहर धामपुर से वह परिवार संग पानीपत जा रहे थे कि यह हादसा हो गया. ट्रक को हिरासत में लिया गया है. चालक की तलाश जारी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है.

यह भी पढ़े-ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसी बाइक, दो किसानों की मौत, एक की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.