ETV Bharat / state

सरकार बदलते ही आरजेडी का पोस्टर वार, लिखा- 'कुर्सी के लिए झुक गए नीतीश पर लालू झुकेगा नहीं'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 4:06 PM IST

बिहार में पोस्टर वार
बिहार में पोस्टर वार

Bihar Poster War: पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है. जिसमें सीएम पर तंज करते हुए लिखा है कि कुर्सी के लिए झुक गए नीतीश कुमार. वहीं लालू प्रसाद यादव झुकने वालों में से नहीं हैं. ईडी हो या सीबीआई उन्हें झुकाने की कोशिश करेगा, लेकिन लालू प्रसाद यादव झुकने वाले नहीं हैं.

आरजेडी का पोस्टर वार.

पटना: बिहार में एक बार फिर पोस्टर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. एनडीए की नई सरकार बनने के राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के पीछे ईडी सीबीआई से लेकर कई एजेंसी लगी हुई है और झुकाने की कोशिश कर रही है, लेकिन लालू प्रसाद यादव झुकने वाले नहीं है. वहीं इस पोस्टर में पीएम मोदी और नीतीश कुमार की लगाई गई है. जिसमें लिखा गया है कि नीतीश कुर्सी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं.

बिहार में पोस्टर वार: राजद कार्यालय का जो मुख्य पोस्टर है. वह भी बदल गया है और इस पोस्टर में राजद परिवार के द्वारा तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि, तेजस्वी यादव सरकार में रहे तो लगातार युवाओं को रोजगार देते रहे. 4 लाख युवाओं को रोजगार मिला. स्वास्थ्य हो या शिक्षा हो सब में सुधार हुआ. मतलब पोस्टर के जरिए तेजस्वी यादव को क्रेडिट देने का काम राष्ट्रीय जनता दल ने किया है.

पोस्टर में क्या है?: बता दें कि राजद के कार्यकर्ता हो या नेता हो वह लगातार नीतीश कुमार पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. पोस्टर के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार कुर्सी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने घुटने टेक दिए हैं, लेकिन लालू प्रसाद यादव झुकने वालों में से नहीं हैं. चाहे वह ईडी हो या सीबीआई हो या आरएसएस हो कितना भी उन्हें झुकाने की कोशिश करेगा लेकिन लालू प्रसाद यादव झुकने वाले नहीं है.

ये भी पढ़ेंः

'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था'

नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'

Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, PM मोदी ने दी बधाई

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, नीतीश को BJP के समर्थन का ऐलान

'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD का नीतीश पर बड़ा हमला

'अंतिम सांस तक सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी', लालू की बेटी की हुंकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.