ETV Bharat / state

47 साल के हुए RJD कैंडिडेट कुमार सर्वजीत, गया में चुनाव प्रचार के दौरान मनाया जन्मदिन - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 10:57 AM IST

RJD candidate Kumar Sarvjeet: गया लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने अपने मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान चुनावी कार्यक्रम के बीच उनका जन्मदिन भी मनाया गया. पूर्व मंत्री और जहानाबाद लोकसभा से राजद प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव इस मौके पर मौजूद थे. आगे पढ़े पूरी खबर.

गया से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी
गया से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी

गया से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी

गया: बिहार के गया के राजेंद्र आश्रम में बुधवार को इंडिया गठबंधन के हेड ऑफिस का उद्घाटन महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत किया. जहानाबाद लोकसभा के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव और अन्य वहां मौजूद रहें. इस मौके पर आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत का जन्मदिन भी मनाया गया. बुधवार को केक काटकर उनके जन्मदिन की खुशी मनाई गई.

कुमार सर्वजीत का मना 47वां जन्मदिन: इंडिया गठबंधन से राजद के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत का जन्मदिन बुधवार को था. उनके जन्मदिन को लेकर केक काटे गए और लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. नेताओं ने कहा कि आज बड़ी बात है कि आज उनके चुनाव प्रचार के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन हुआ है. वहीं उनका जन्मदिन भी था, जिसे मनाया गया है.

गया से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी
गया से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी

जन्मदिन पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन: इस मौके पर महागठबंधन से राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने कहा कि बुधवार को उनके मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ है. यहां से उनके चुनावी अभियान का बड़ा शंखनाद हुआ है. पूर्व मंत्री व जहानाबाद लोकसभा से राजद प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के साथ मिलकर इसका उद्घाटन किया गया है.

"मेरा जन्मदिन भी मनाया गया. मेरे मां-पिता नहीं है लेकिन मेरे पिता तुल्य लोगों के द्वारा केक काटा गया. आज मैं 47 साल का हो गया हूं. पिता तुल्य सुरेंद्र यादव ने केक मंगाया, खिलाया और सभी का आशीर्वाद मिला है."- कुमार सर्वजीत, लोकसभा प्रत्याशी, आरजेडी, गया

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.