ETV Bharat / state

'विकास और रोजगार मुद्दा' मधेपुरा लोकसभा प्रत्याशी कुमार चन्द्रदीप पहुंचे सहरसा, जीत का किया दावा - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 9:28 PM IST

मधेपुरा लोकसभा प्रत्याशी कुमार चन्द्रदीप
मधेपुरा लोकसभा प्रत्याशी कुमार चन्द्रदीप

Lok Sabha Elections 2024: मधेपुरा लोकसभा प्रत्याशी कुमार चन्द्रदीप सहरसा में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए विकास और रोजगार को मुद्दा बनाया है. तेजस्वी यादव के कामों को सराहा. पढ़ें पूरी खबर.

मधेपुरा लोकसभा प्रत्याशी कुमार चन्द्रदीप

सहरसाः लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टी के प्रत्याशियों का चुनावी दौरा शुरू हो गया है. सभी दल के प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में वोटरों को रिझाने में लगे हुए दिख रहे हैं. आज इसी कड़ी में रविवार को सहरसा विधानसभा का दौरा करने मधेपुरा लोकसभा के राजद प्रत्याशी प्रोफेसर कुमार चन्द्रदीप चुनाव प्रचार में सहरसा पहुंचे.

'17 महीने का काम ऐतिहासिक': जनसंपर्क अभियान में पहुंचे राजद प्रत्याशी प्रोफेसर कुमार चन्द्रदीप की मानें तो विकास और रोजगार मेरा दो मुद्दा है. उन्होंने कहा कि विकास यहां कुछ भी नहीं हुआ है. यहां के वर्तमान सांसद ने कार्यकाल में रोजगार, स्वास्थ्य, रोड सब मोर्चे पर विफल रहे हैं. हमारी महागठबंधन सरकार 17 महीने में जो किया है वह ऐतिहासिक है. उसका असर दिख रहा है.

"विकास और रोजगार ये दो मुद्दा हमारा है. यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सड़क किसी चीज का विकास नहीं हुआ है. महागठबंधन की सरकार ने जो 17 महीने में किया है वह ऐतिहासिक है. राजद के प्रत्याशी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है. रोजगार मतलब तेजस्वी यादव और सरकारी नौकरी मतबल तेजस्वी यादव ही हैं." - प्रोफेसर कुमार चन्द्रदीप, राजद प्रत्याशी, मधेपुरा लोकसभा

'लालू और तेजस्वी के कार्यकाल में विकास': कुमार चन्द्रदीप ने बताया कि इंडिया गठबंधन की बयार बह रही है. राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में अपार जन समर्थन और जन सैलाब उमड़ रहा है. हर जातियों का समर्थन मिल रहा है. हमारे प्रतिपक्ष के माननीय नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और सामाजिक न्याय के प्रतीक धर्मनिरपेक्ष के प्रतीक आदरणीय लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में रहनुमाओं का जो काम हुआ है.

'5 लाख रोजगार देने का काम किया': चन्द्रदीप ने कहा कि 5 लाख लोगों को रोजगार, जातीय आधारित जनगणना कराकर आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया गया. उन्होंने ये भी कहा रोजगार मतलब तेजस्वी यादव, सरकारी नौकरी मतलब तेजस्वी यादव हैं. सबका समर्थन मिल रहा है. मौके पर राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव, राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर, राजद नेता धनिक लाल मुखिया, राजद नेता भरत यादव, भीम कुमार, मनोज यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः कोसी की सियासत में यादवों का बोलबाला, मधेपुरा-सुपौल और खगड़िया लोकसभा सीटों पर तय करते हैं चुनावी नतीजे - Yadav Vote Bank

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.