ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के चलते ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन फिर 3 दिनों के लिए रद्द, जानिए अन्य ट्रेनों की स्थिति - Trains cancelled and diverted

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 7:12 PM IST

किसान आंदोलन के चलते रेल सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे ने अंबाला मंडल की कुछ ट्रेनों को रद्द किया है, तो कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया है. वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है.

North Western railway
उत्तर पश्चिम रेलवे (ETV Bharat Rajasthan File Photo)

श्रीगंगानगर. पंजाब में किसान आंदोलन जारी है. अम्बाला मंडल के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. जिससे रेल यात्री खासे परेशान हैं. भयंकर गर्मी के मौसम में लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अधिक परेशानी हो रही है. आने वाले तीन दिनों में भी कई रेलें प्रभावित होंगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण कई रेलों को रद्द किया गया है. अन्य कई रेलों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, तो कुछ रेलों की दूरी में कमी की गई है.

पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, दोहरीकरण कार्य के चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेने रहेंगी प्रभावित - Trains Affected From Doubling Work

ये रेल सेवाएं 17 से 19 मई तक रहेंगी पूर्ण रूप से रद्द:

  1. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा
  2. गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा
  3. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश
  4. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर

पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, किसान आंदोलन के कारण अगले दो दिन ये रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित - Train Operations Affected

ये रेल सेवाएं 17 से 19 मई तक आंशिक रूप से रहेंगी रद्द:

  1. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा श्रीगंगानगर से बठिंडा तक होगी संचालित.
  2. गाड़ी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा अम्बाला की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी.
  3. गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा बाड़मेर से दिल्ली तक होगी संचालित.
  4. गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा जम्मू तवी की बजाय दिल्ली से होगी संचालित.
  5. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा श्रीगंगानगर से बठिंडा तक होगी संचालित.
  6. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा अंबाला की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी.
  7. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा ऋषिकेश की बजाय बठिंडा से संचालित की जाएगी.
  8. गाड़ी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा बाड़मेर से बठिंडा तक होगी संचालित.

इन रेल सेवाओं के मार्ग को 17 से 19 मई तक किया परिवर्तित:

  1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा अजमेर से परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी.
  2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा जम्मू तवी से परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.