ETV Bharat / state

ऋषभदेव जयंती 2024 : सभी जैन मंदिरों में विशेष पूजा, रथयात्रा और जलयात्रा का आयोजन - Adinath Jayanti

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 7:09 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 7:39 AM IST

आज भगवान आदिनाथ की जयंती है. इस अवसर पर शहर के जैन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है. वहीं, जयपुर स्थित जैन मंदिर संघीजी में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है, जहां से रथ यात्रा निकाली जाएगी.

Adinath Jayanti
ऋषभदेव जन्म जयंति 2024

जयपुर. आज युग प्रवर्तक व जैन धर्म के पहले तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव (आदिनाथ) का जन्म उत्सव है. उनकी जयंती को तप कल्याणक महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. वहीं, आज शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में भगवान ऋषभदेव के तप कल्याणक महोत्सव को मनाया जा रहा है. इस मौके पर शहर के सभी जैन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, मंडल विधान पूजा सहित पालकी यात्रा, अनुष्ठान और महाआरती होगी. इससे पहले मंगलवार शाम जैन मंदिरों में विशेष रोशनी और साज-सज्जा की गई.

भगवान आदिनाथ की जयंती अवसर पर शहर के जैन मंदिरों में विशेष कार्यक्रम होंगे. शहर का मुख्य कार्यक्रम सांगानेर स्थित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जैन मन्दिर संघीजी में होगा. इस मौके पर सुबह रथयात्रा निकाली जाएगी. वहीं, राजस्थान जैन सभा की ओर से भट्टारक जी की नसियां में 48 मण्डलीय भक्तामर स्तोत्र दीप महाअर्चना अनुष्ठान का आयोजन होगा. इसी तरह बगरू दहमी कला स्थित ऋषभदेव जैन मंदिर और वाटिका रोड स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में महामस्तकाभिषेक और शांतिधारा का कार्यक्रम होगा, जबकि चौड़ा रास्ता के यति यशोदानन्द जी मंदिर में झंडारोहण के बाद जलयात्रा निकलेगी, जो 50 से अधिक सालों से निकाली जा रही है. जलयात्रा में भगवान पालकी में विराजेंगे.

इसे भी पढ़ें- 10 साल में बनकर तैयार ऋषभ जिन प्रासाद बढ़ाएगा जयपुर में धार्मिक पर्यटन, भव्यता और स्थापत्य कला के चर्चे

आज से 21 अप्रैल तक सामाजिक पखवाड़ा : उधर, राजस्थान जैन युवा महासभा की ओर से जैन धर्म के प्रवर्तक आदिनाथ की जयंती से जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती तक धार्मिक और सामाजिक पखवाड़ा मनाया जाएगा. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि 3 से 21 अप्रैल तक आयोजित होने वाले पखवाड़े के दौरान युवा महासभा के जयपुर महानगर स्थित पांचों सम्भागों और उनके अधीनस्थ 15 जोन संगठनों की ओर से प्रतिदिन एक धार्मिक और सामाजिक गतिविधि का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे. जैसे- गणगौरी बाजार में नेत्रहीन कल्याण संघ में नेत्रहीन बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता, धार्मिक चित्रकला प्रतियोगिता, गोसेवा, परिंडा वितरण, भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान, दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल और जयपुर फुट वितरण, अनाथ आश्रम में फल, मिठाई, भोजन वितरण, वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों की सेवा आदि.

Last Updated :Apr 3, 2024, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.