ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद का चुनावी स्टंट, बोले-पगड़ी मतदाताओं के चरणों में रखकर निभाया अपना राजधर्म

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 7:09 PM IST

Rewa saansad Janardan Mishra: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले रीवा संसदीय सीट से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस बयान को चुनावी स्टंट माना जा रहा है कारण बीजेपी ने उन्हें तीसरी बार टिकट दे दिया है.

Rewa saansad Janardan Mishra
तीसरी बार मिला जनार्दन मिश्रा को टिकट

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का चुनावी स्टंट

रीवा। एक सभा में सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि रीवा की जानता ने मेरे सिर पर सांसद की पगड़ी पहनाई, मैंने उसका मान ठीक उसी प्रकार रखा जिस तरह भगवान राम के अनुज भरत ने राम की खड़ाऊं को सिंहासन में रखकर अपने कर्तव्यों का पालन किया था. अब लोग उनके इस बयान के कई मायने निकाल रहे हैं. कोई इसे चुनावी स्टंट बता रहा है तो कोई कुछ. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

तीसरी बार मिला जनार्दन मिश्रा को टिकट

बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा के चुनाव में रीवा की जनता ने जनार्दन मिश्रा के पक्ष में बंपर वोटिंग करते हुए उन्हें अपना नेता चुना था. इसके बाद 2019 में एक बार फिर सांसद जनार्दन मिश्रा को बीजेपी ने टिकट देकर रीवा संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतारा और दूसरी बार भी उन्होंने अपनी जीत दर्ज कराई. अब एक बार फिर भारतीय जानता पार्टी ने जनार्दन मिश्रा पर अपना भरोसा जताया और तीसरी बार उन्हें टिकट दे दी है.

अक्सर सुर्खियों में रहते हैं सांसद जनार्दन मिश्रा

सांसद जनार्दन मिश्रा अक्सर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. स्कूल में पहुंचकर खुद ही अपने हाथों से टॉयलेट की सफाई करने का मामला हो या फिर रक्षाबंधन के मौके पर मुस्लिम बस्तियों में पहुंचकर महिलाओं से राखी बंधवाकर उनके पैर छूने का मामला हो. अक्सर उनकी इस तरह की कार्यप्रणाली के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते रहते हैं.अब एक बार फिर उनका बयान वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

Rewa Janardan Mishra: बीजेपी सांसद ने अपने हाथों से साफ किया सरकारी स्कूल का टॉयलेट, Viral हुआ वीडियो

Janardan Mishra Video Viral: जनार्दन मिश्रा ने उठाए BJP कार्यकर्ताओं के जूते और चप्पल, खुद बताई इसके पीछे की वजह..

'पगड़ी मतदाताओं के चरणों में रखकर निभाया अपना राजधर्म'

रीवा के मेडिकल कॉलेज में शनिवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि "2014 से आप लोगों ने मेरे सिर पर सांसद की पगड़ी बांधकर रखी है, उसी प्रकार जिस तरह से भगवान राम के अनुज भरत ने खड़ाऊं को सिंहासन में रखकर अपना कर्तव्य निभाया था ठीक उसी तरह से मैंने भी सांसद के सिर पर रखी पगड़ी को रीवा के मतदाताओं के चरणों में रखकर अपने कर्तव्यों का पालन किया है. जबतक सांसे चलेंगी तब तक रीवा को कलंकित नहीं होने देंगे".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.