ETV Bharat / state

IIT व NIT में प्रवेश : 12वीं बोर्ड में अंकों की पात्रता नहीं कर रहे पूरी तो CBSE की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया पर दें ध्यान - Students Pay Attention

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 6:07 PM IST

Admission in IIT and NIT, आईआईटी व एनआईटी प्रवेश प्रक्रिया में 75 प्रतिशत बोर्ड प्राप्तांकों की बाध्यता को जारी कर दिया गया है. ऐसे में इस साल 12वीं परीक्षा बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए व एसटी-एससी व पीडब्ल्यूडी के लिए 65 प्रतिशत व कैटेगरी अनुसार टॉप 20 पर्सेन्टाइल की गई है. ऐसे विद्यार्थी जिन्हें बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं हुए हैं, उन्हें 17 मई से शुरू हो रही CBSE की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया का लाभ उठाना चाहिए.

IIT and NIT Admission
CBSE की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया पर दें ध्यान (ETV Bharat Kota)

कोटा. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम जारी करने के बाद सोमवार को पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार तीन स्टेप में पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया होगी. जिसमें पहले व दूसरी स्टेप के आवेदन के बाद ही पुनर्मूल्यांकन हो सकेगा. यह पूरी प्रक्रिया सीबीएसई की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही होगा.

कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के बाद बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं. इन स्टूडेंट्स को सीबीएसई ने पुनर्मूल्यांकन का अवसर दिया गया है. वहीं, कोविड-19 के बाद अब आईआईटी व एनआईटी प्रवेश प्रक्रिया में 75 प्रतिशत बोर्ड प्राप्तांकों की बाध्यता को जारी कर दिया गया है.

पढ़ें : CUET UG 2024: NTA ने जारी किए एडमिट कार्ड, 15 से 18 मई तक होगी ऑफलाइन परीक्षा - CUET UG 2024

ऐसे में इस साल 12वीं परीक्षा बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए व एसटी-एससी व पीडब्ल्यूडी के लिए 65 प्रतिशत व कैटेगरी अनुसार टॉप 20 पर्सेन्टाइल की गई है. ऐसे विद्यार्थी जिन्हें बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं हुए हैं, उन्हें इस दिए गए अवसर का लाभ उठाना चाहिए. विद्यार्थी एक या एक से अधिक विषयों में इम्प्रवूमेंट परीक्षा देकर भी अपनी इस बोर्ड पात्रता को पूरी कर सकते हैं. इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन करने की जानकारी सीबीएसई वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

तीन चरणों में होगी यह प्रक्रिया : सीबीएसई ने प्रक्रिया तीन स्टेप में रखी गई है. पहले स्टेप में स्टूडेंट वैरिफकेशन ऑफ मार्क्स के लिए आवेदन करेंगे, जिसकी तिथि 17 से 21 मई के मध्य रखी गई है. स्टूडेंट्स को 500 रुपए प्रति विषय के हिसाब से शुल्क देना होगा. अंकों के वैरिफकेशन के आवेदन के बाद ही स्टूडेंट्स दूसरे स्टेप में अपनी आंसर बुक की फोटो कॉपी मंगवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे.

पढ़ें : जेईई एडवांस्ड 2024 : अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन का बना रिकॉर्ड, 1.91 लाख ने कराया पंजीयन - JEE ADVANCED 2024

इसके आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को 1 से 2 जून तक समय दिया गया है. जांच की गई उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति प्राप्त करने के लिए प्रति उत्तर पुस्तिका 700 रुपए का शुल्क देना होगा. यदि इन दो चरणों में किए गए मूल्यांकन से भी स्टूडेंट संतुष्ट नहीं है तो वह तीसरे स्टेप में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेगा. तीसरे व अंतिम स्टेप में 6 से 7 जून के मध्य आवेदन किया जा सकेगा, जिसके लिए स्टूडेंट को प्रत्येक प्रश्न की पुर्नजांच के लिए 100 रुपए शुल्क देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.