ETV Bharat / state

प्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल, सीएम व विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया तिंरगा, सीपी जोशी ने कही ये बात

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 11:31 AM IST

Republic Day 2024, प्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम है. राज्यपाल ने राजभवन के साथ ही एसएमएस स्टेडियम ध्वजारोहण किया तो सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास और बड़ी चोपड़ा पर तिरंगा फहराया. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी मुख्यालय पर झंडारोहण किया.

Republic Day 2024
Republic Day 2024

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर. प्रदेश में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. राज्य स्तरीय समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ तो जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का सिलसिला देखने को मिला. वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. सीएम ने सबसे पहले अपने OTS स्थित अस्थायी आवास पर तिरंगा फहराया. इसके बाद बड़ी चोपड़ पर ध्वजारोहण किया. फिर सीएम प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचे. इसके उपरांत अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किया. वहीं, इसके बाद एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए.

सीपी जोशी ने किया ध्वजारोहण : प्रदेश भाजपा कार्यालय पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. जोशी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं. हमारा गणतंत्र दिवस आजादी और एकता का प्रतीक है. पीएम के नेतृत्व में कल हमने ऐसा दिन भी देखा, जिसमें विकसित भारत और गुलामी से मुक्ति का संकल्प दिखाई देता है. इन्हीं संकल्पों के साथ भारत विश्व की अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि कल दो बड़ी ताकतें एक साथ जयपुर में थीं और पूरा शहर उमड़ा था.

इसे भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस पर प्रदेश में उत्साह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने OTS में फहराया तिरंगा

उन्होंने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से राम राज्य की संकल्पना पूरी होती नजर आ रही है. बाबा साहेब के संविधान में राम राज्य का उल्लेख था. हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में राम राज्य की स्थापना हो रही है. इस संकल्पना के साथ हम देश को आगे बढ़ा रहे हैं.

कांग्रेस पर साधा निशाना : उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हम राजस्थान को विकसित राज्य बनाएंगे. हमारी सरकार बहुत बड़े काम कर रही है. डेढ़ महीने में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. कांग्रेस के आरोपों पर जोशी ने कहा कि कांग्रेस को कुछ भी कहने का हक नहीं है. उन्हें जनता ने नकार दिया है. उनकी सरकार में पांच साल में जो हुआ उसका परिणाम जनता ने चुनाव में उनको दे दिया. हमारी सरकार केंद्र और राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. कांग्रेस पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है. वहीं, इस दौरान कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी, मुकेश दाधीच, नारायण पंचारिया, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

विधानसभाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा : उधर, विधानसभा में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान विधानसभा के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. देवनानी ने गणतंत्र दिवस की सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. देवनानी ने कहा कि यह अवसर नई पीढ़ी को देखने को मिल रहा है. उसके पीछे हमारे बहुत से देशवासियों के त्याग और बलिदान है. उन्होंने कहा कि हमें देश को आगे बढ़ाना है. इसके लिए हम सभी को राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी निभानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.