ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2024 : समारोह में दिखी राम मंदिर की झलक, मंत्री दिलावर ने भगवान के वेश धारण किए बच्चों को किया दंडवत प्रणाम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 2:27 PM IST

गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज्य मंत्री मदन दिलावर ने झंडा रोहण किया. इसके बाद परेड की सलामी ली. इस बार कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर की झांकी देखने को मिली.

Etv Bharat
Etv Bharat

उम्मेद सिंह स्टेडियम में मंत्री मदन दिलावर ने किया झंडारोहण

कोटा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज्य मंत्री मदन दिलावर ने झंडा रोहण किया. इसके बाद परेड की सलामी ली. इस बार कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर की झांकी देखने को मिली, जिसमें स्कूली छात्रों ने रामायण के सभी पात्रों का अभिनय किया. राम मंदिर बनने के अवसर पर उन्हीं भजनों पर कई विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी.

इस दौरान स्कूली बच्चे भगवान की वेशभूषा धारण किए हुए थे. ये सभी बच्चे मंच पर मंत्री मदन दिलावर से मिलने पहुंचे. मदन दिलावर इन्हें देख अचंभित हुए. बाद में मंत्री दिलावर भावुक हो गए और बच्चों को भी उन्होंने दंडवत प्रणाम कर नमस्कार किया. दूसरी तरफ पूरे कार्यक्रम के दौरान वानर सेना और हनुमान जी का अतिथियों से जय श्री राम करते नजर आए.

Republic Day 2024
भगवान के वेश में नजर आए स्कूली बच्चें...

भजन पर उत्साहित होते दिखे अधिकारी : सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान राम रावण युद्ध की छवि भी देखने को मिली. इसमें भगवान राम के रामसेतु निर्माण से लेकर वानर सेना के साथ लंका की चढ़ाई का पूरा चित्रण किया गया था. स्कूली बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को देखकर हर कोई ताली बजा रहा था. दूसरी तरफ "मेरे केसरी के लाल राम जी से कह देना जय सियाराम", "श्रीराम स्तुति", " राम तो घर घर मे हैं", भजन पर सांस्कृतिक प्रस्तुति आयोजित हुई. इसमें कोटा शहर एसपी शरद चौधरी सहित मौजूद सभी लोग उत्साहित नजर आएं. सभी तालिया बजा इन बच्चों का उत्साह बढ़ा रहे थे. इसके अलावा छोटे बच्चों ने मलखंब का भी प्रदर्शन किया. ये अखाड़ों से प्रस्तुति देने के लिए आए थे.

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2024 : भीलवाड़ा में राजस्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सिंह और उदयपुर में मंत्री खराड़ी ने किया ध्वजारोहण

नगर निगम की झांकी में राम मंदिर : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद पूरा देश उत्साह में है. भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चार दिन बाद आज गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ था. इसमें भी पूरी तरह से समारोह राममय ही नजर आया है. समारोह की कई झांकियां में भगवान राम पर बनाई गई थी, जिसमें कोटा नगर निगम उत्तर की झांकी पूरी तरह से राम मंदिर पर आधारित थी. इसमें भगवान राम के अयोध्या में बने मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई थी. साथ ही झांकी में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी का रूप धारण किए हुए नगर निगम के कार्मिक भी मौजूद थे. इसके अलावा समाजसेवा, विशिष्ट कार्य, सरकारी विभागों अच्छी सेवा देने, स्पोर्ट्स के क्षेत्र में परचम लहराने, मेडिकल सर्विस, गोताखोरों व अन्य कर्मियों को भी सम्मानित किया है. 74 लोगों को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया है, जिन्हें मंत्री दिलावर ने प्रशस्ति पत्र दिया है. कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, आईजी प्रसन्न खमेसरा, जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, शहर एसपी शरद चौधरी, ग्रामीण एसपी कावेंद्र सागर सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.