ETV Bharat / state

आचार संहिता के चक्कर में इन सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया पर लगा ब्रेक, युवाओं ने राज्य सरकार से की ये अपील - Break On Recruitment Process

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 7:15 PM IST

Youth appeal to Bhajanlal government, राजस्थान में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चक्कर में कई सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया पर ब्रेक लग गया है. भारी संख्या में बेरोजगार युवा सूचना सहायक, जूनियर अकाउंटेंट, सीएचओ जैसी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.

Youth appeal to Bhajanlal government
सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया पर लगा ब्रेक (ETV BHARAT JAIPUR)

राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चक्कर में कई सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया पर ब्रेक लग गया है. हजारों बेरोजगार युवा सूचना सहायक, जूनियर अकाउंटेंट, सीएचओ जैसी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सैकड़ों युवा रीट भर्ती परीक्षा में सफल होने के बाद अपनी नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं. ऐसे में अब राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ संगठन ने राज्य सरकार से चुनाव आयोग से परमिशन लेकर भर्ती प्रक्रिया को निर्वाध शुरू करने की अपील की है.

प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार हर साल सरकारी नौकरियों का इंतजार करते हैं. इस बार कई भर्ती परीक्षाओं में इन युवा बेरोजगारों ने अपना भाग्य आजमाया और परीक्षा दी, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में चुनावी आचार संहिता रोड़ा बनी है. राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते राजस्थान में सभी भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट पेंडिंग हो गए हैं. बेरोजगार अभ्यार्थियों की नियुक्ति अटक गई, लेकिन जब राजस्थान में मतदान हो चुके हैं तो राज्य सरकार चुनाव आयोग से परमिशन लेकर युवाओं के रोजगार के द्वार क्यों नहीं खोल रही.

इसे भी पढ़ें - रीट परीक्षा पर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा ? - Big Update On REET

उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार को कई बार ज्ञापन भी दिए गए हैं, लेकिन सरकार ने उदासीन रवैया अपना रखा है. सरकार की इस बेरुखी के कारण राजस्थान के युवा बेरोजगारों का करियर दांव पर लगा हुआ है. सूचना सहायक, जूनियर अकाउंटेंट, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर, संगणक, सीएचओ जैसी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम पेंडिंग चल रहे हैं. यही नहीं रीट भर्ती परीक्षा के बाद हजारों सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी लंबित चल रही है. ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि वो जल्द चुनाव आयोग से बात कर राजस्थान के युवाओं को न्याय दें.

भर्ती परीक्षा अभ्यर्थी
सूचना सहायक79382
संगणक 85471
सीएचओ70514
जूनियर अकाउंटेंट व तहसील राजस्व लेखाकार135085
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर 46065

गौर हो कि इन भर्तियों के परिणाम मार्च से मई के बीच जारी होने थे, लेकिन आचार संहिता के कारण परिणाम अभी अटके हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.