ETV Bharat / state

गोविंद डोटासरा के नाचने पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने कसा तंज, कहा-पहले ही नाच लेते - Bhati Took A Jibe On Dotasra

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 11:17 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के डांस करने पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 4 तारीख को नाचने का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही नाच लेते हैं.

Ravindra Singh Bhati
निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी

डोटासरा के डांस पर भाटी ने लिए मजे

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने अपना दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया. हालांकि शुभ मुहूर्त के चलते भाटी ने इससे पहले 30 मार्च को अपना पहला नामांकन पत्र दाख़िल किया था. वहीं आज आदर्श स्टेडियम में नामांकन सभा आयोजित हुई.

सभा के बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. बाड़मेर में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन सभा के दौरान पीसीसी के गोविंद सिंह डोटासरा ने डांस पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी जमकर तंज कसा. इसके साथ ही बिना लिए भाटी ने कांग्रेस नेता हरीश चौधरी को आढ़े हाथों लेते हुए जमकर जुबानी हमला किया. एक दिन पहले इसी आदर्श स्टेडियम में हुई कांग्रेस की नामांकन सभा में डोटासरा के डांस करने पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने तंज कसते हुए कहा कि यहां आकर आप नाच रहे हो. बात को कोट करते हुए कहा कि सही कह रहे थे कि 4 तारीख को नाचने का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही नाच लेते हैं.

पढ़ें: रविन्द्र सिंह भाटी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किया नामांकन, कहा- अब वार्ता का दौर खत्म हुआ - Lok Sabha Elections 2024

मंच पर ठुमके लगाकर क्या साबित: डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अजरक लेकर नाच रहे हो. अरे वाह, साहब हमें लगा था कि इते बड़े लीडर हैं. युवाओं को कई ढंग का संदेश देंगे. डोटासरा पर तंज करते हुए भाटी ने कहा कि मंच पर ठुमके लगाकर क्या साबित करना चाहते हो? जनप्रतिनिधि का काम है जनता कि सेवा करें. अधिकार के लिए लड़े, न कि मंच पर पवित्र अजरक (गमछा) लेकर नाचे.

पढ़ें: हेमाराम चौधरी ने रविन्द्र सिंह भाटी पर कसा तंज, 'हमेशा ऊबो लकड़ कोणी फाटे' - Hemaram Choudhary Targets Bhati

भाटी ने कहा कि ये मालाणी की धरती और तपोभूमि है. जहां इतने वीर और संत हुए. आप युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं? अरे, कुछ तो शर्म करो. पेपर लीक मामले में जिसे एसओजी ने पकड़ा था, वो आपके साथ मंच पर बैठा था और बोलते हो कि युवाओं के लिए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही रविंद्र सिंह भाटी ने बिना नाम लिए हुए हरीश चौधरी को घेरते हुए जमकर जुबानी हमला किया. गौरतलब है कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था और उसके बाद आदर्श स्टेडियम में नामांकन सभा भी हुई थी. इस सभा के गोविंद सिंह डोटासरा ने अजरक को लहराते हुए मंच पर नाचे थे. इस दौरान कई अन्य नेताओं भी उनके साथ झूमे थे.

पढ़ें: क्या रविन्द्र सिंह भाटी लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे ?, कल से देव दर्शन यात्रा करेंगे शुरू

त्रिकोणीय मुकाबला: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला की स्थिति बन गई है. भाजपा ने कैलाश चौधरी को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी लोकसभा चुनाव में ताल ठोकते हुए निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया है. ऐसे में अब बाड़मेर—जैसलमेर हॉट सीट बनी हुई है. इसी पर अब त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.