ETV Bharat / state

देश के सबसे गर्म शहरों में रतलाम, पारा 45 डिग्री के पार, दर्जनों पक्षियों की मौत - Ratlam Scorching Heat Birds dying

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 10:30 PM IST

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में गर्मी अपने प्रचंड रूप दिखा रही है. इन्हीं जिलों में से एक रतलाम जिला भी है. जिले में लगातार 3 दिनों से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. इसके चलते लोगों का हाल बेहाल है. भीषण गर्मी के चलते पक्षियों की लगातार मौत हो रही है.

RATLAM HEAT DUE TO BIRDS DIED
फाइल फोटो (ETV Bharat)

पर्यावरण विशेषज्ञ ने बताया क्यों इतनी पड़ रही गर्मी? (ETV Bharat)

रतलाम। देश के सबसे गर्म शहरों की सूची में मध्य प्रदेश के कई जिले शामिल होते जा रहे हैं. ग्वालियर, दतिया के बाद अब रतलाम भी भट्टी की तरह तप रहा है. जिले में लगातार 3 दिनों से तापमान 45 डिग्री के पार बना हुआ है. भीषण गर्मी का असर पशु पक्षियों पर भी दिख रहा है. शहर के कई क्षेत्रों में पक्षी मृत अवस्था में मिले हैं. बीते 2 दिनों में दर्जनों पक्षियों की मौत हो चुकी है. पशु पक्षी प्रेमियों और संस्थाओं ने आम लोगों से पशु और पक्षियों के लिए पीने के पानी एवं आश्रय की व्यवस्था किए जाने की अपील भी की है.

रतलाम का तापमान 45 डिग्री पहुंचा

दरअसल, मध्य प्रदेश के अधिकांश जिले इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. पिछले तीन दिनों से रतलाम सहित मंदसौर, नीमच और झाबुआ में तापमान 45 डिग्री के पार बना हुआ है. 21 मई को रतलाम शहर देश के सबसे गर्म शहरों की सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गया. भीषण गर्मी का असर आम लोगों पर तो पड़ ही रहा है. पशु और पक्षी भी इससे प्रभावित हो रहे हैं.

गर्मी से मर रहे पक्षी

रतलाम के डीआरपी लाइन, नगर निगम परिसर, अमृत सागर तालाब गार्डन और अन्य रिहायशी क्षेत्रों में पक्षी अचानक जमीन पर गिर कर दम तोड़ रहे हैं. पर्यावरण के जानकार खुशाल सिंह पुरोहित का कहना है कि "पेड़ों की अंधाधुन कटाई और सड़कों के सीमेंटीकरण से मालवा क्षेत्र में अब शाम और रात भी गर्म रहने लगी है. क्षेत्र में पेड़ की कमी होने के चलते पक्षियों के आश्रय स्थल भी कम हो गए हैं. मालवा में बढ़े तापमान की वजह से पक्षियों की मौत हो रही है."

यहां पढ़ें...

हाय गर्मी : लू की चपेट में मालवा, स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी, ये हैं लू लगने के लक्षण, ऐसे करें बचाव

जबलपुर नगर निगम चौराहों पर कर रहा कृत्रिम बारिश, बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने के लिए अनोखा प्रयास

पक्षियों को बचाने के लिए उठाए ये कदम

पशु पक्षी प्रेमियों और विभिन्न संस्थाओं ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि "भीषण गर्मी से पक्षियों को मरने से बचाने के लिए पीने के पानी और दाने की व्यवस्था सभी को करनी चाहिए. पक्षियों के बैठने के लिए छायादार स्थान व आश्रय लेने की व्यवस्था भी की जानी चाहिए. पशु पक्षी प्रेमियों और विभिन्न संस्थाओं ने आम लोगों से घर के बाहर, छत और बालकनी में पक्षियों के लिए पानी के सकोरे और दाने की व्यवस्था करने की अपील की है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी पशु पक्षियों को भीषण गर्मी से बचने की मुहिम शुरू की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.