ETV Bharat / state

ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने 9 साल की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Rape in Latehar

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 7:42 PM IST

Tuition teacher rape student. लातेहार में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म हुआ है. महुआडांड़ थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने छात्रा के साथ घिनौनी हरकत ही है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Rape of minor girl in Latehar
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

लातेहारः जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ट्यूटर ने ट्यूशन पढ़ाने के बहाने 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है.

थाना में दिए गये आवेदन के अनुसार, महुआडांड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली 9 साल की बच्ची को ट्यूशन देने के लिए ट्यूटर अर्पण कुजूर बच्ची के घर जाता था. सोमवार की रात भी वह बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने के लिए गया था. इसी दौरान उसने बच्ची को बिस्किट खिलाने के बहाने उसे अपने साथ घर से बाहर ले गया. आरोपी ने बच्ची को एक जंगल में ले जाकर घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. बाद में आरोपी बच्ची को लेकर वापस अपने घर आ गया और घर में भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

घर से बच्ची को गायब देख परिजन परेशान

सोमवार देर रात तक जब बच्ची वापस घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए. परिजनों ने अन्य ग्रामीणों की मदद से बच्ची की खोजबीन आरंभ की. काफी तलाश के बाद भी जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो ग्रामीण ट्यूटर के घर गए. पहले तो ट्यूटर अर्पण कुजूर ने कुछ भी बताने से इनकार किया. जब ग्रामीणों ने घर में खोजबीन की तो वहां बच्ची मिल गई. पीड़ित बच्ची ने अपने परिजनों को बताया कि शिक्षक ने उसके साथ गंदे कार्य किए हैं. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और अपने साथ गांव ले गए.

इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पकड़े गये आरोपी के साथ मारपीट करने की कोशिश की. लेकिन गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने स्थिति को संभाला और ग्रामीणों को कानून की शरण में जाने की सलाह दी. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल गांव पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए लातेहार अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस संबंध में डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित बच्ची को भी मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में संदेहास्पद स्थिति में बच्ची की मिली लाश, दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की आशंका - Murder In Bokaro

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में व्यक्ति पर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म का लगा आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Rape in Ramgarh

इसे भी पढ़ें- बीएयू छात्रा गैंगरेप और सुसाइड मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार, खौफनाक है लड़की की दास्तान - BAU Gangrape Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.