ETV Bharat / state

सोनीपत में महिला से दुष्कर्म के आरोपी ने जेल में की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद - suicide in Sonipat jail

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 4, 2024, 3:54 PM IST

Suicide in Sonipat Jail
Suicide in Sonipat Jail

Suicide in Sonipat Jail: सोनीपत में जेल में दुष्कर्म के आरोपी ने आत्महत्या कर ली. मृतक का शव शौचालय में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. परिजनों ने मामले में गंभीरता से जांच करने की मांग की है. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. मामले की जांच जारी है.

Suicide in Sonipat Jail

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में दुष्कर्म के आरोपी द्वारा जेल में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. बता दें कि कारागार की बैरक नंबर 6 का ये मामला है. घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत सिटी थाना पुलिस व जिला न्यायालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है.

शौचालय में की आत्महत्या: मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के युवक पर महिला ने दिसंबर 2023 को दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे जनवरी 2024 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन गुरुवार यानी 4 अप्रैल 2024 को उसका शव बैरक नंबर 6 के शौचालय में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला.

परिजनों ने की जांच की मांग: घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना सिटी थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद मृतक युवक के परिजनों को भी जानकारी दी गई. परिजनों का आरोप है कि युवक को झूठे केस में फंसाने की कोशिश की गई थी. जिसके चलते युवक ने इतना बड़ा कदम उठाया है. इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग परिजनों की ओर से की गई है.

पुलिस कर रही मामले की छानबीन: घटना की जानकारी देते हुए सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है. आरोपी युवक के ऊपर महिला से दुष्कर्म का केस दर्ज था. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 284 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद, करीब 30 लाख मार्केट में कीमत - Drug Smuggler In Fatehabad

ये भी पढ़ें: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने सहकारिता विभाग के संयुक्त रजिस्ट्रार नरेश कुमार गोयल को पंचकूला से किया गिरफ्तार - Cooperative Department Scam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.