ETV Bharat / state

रांची में सरस्वती पूजा को लेकर 600 अतिरिक्त जवानों की तैनाती, फूहड़ गाने बजाने पर होगी कार्रवाई

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 3:38 PM IST

Ranchi Police alert regarding Saraswati Puja. सरस्वती पूजा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 600 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-February-2024/jh-ran-02-pujasurksha-photo-7200748_13022024141513_1302f_1707813913_573.jpg
Ranchi Police Alert

रांचीः राजधानी रांची में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गई है. रांची में सरस्वती पूजा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलेभर में 600 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है. जवानों की तैनाती विसर्जन तक रहेगी.

रांची में 600 अतिरिक्त जवानों की तैनाती

इस संबंध में रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. रांची में सबसे ज्यादा अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. सरस्वती पूजा पंडालों के आसपास भी सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया जाएगा. खासकर छेड़खानी की वारदातों को रोकने के लिए शक्ति कमांडो को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है. वैसे संवेदनशील इलाके जहां पूर्व में कभी भी सांप्रदायिक तनाव हुआ हो, वहां विशेष नजर रखने की हिदायत सुरक्षा बलों को दी गई है. कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी शहर पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती कंट्रोल रूम में की गई है.

हॉस्टलों और स्कूलों पर पुलिस की विशेष नजर

राजधानी रांची में वैसे तो 1000 से ज्यादा जगहों पर सरस्वती पूजा आयोजित की जाती है, लेकिन सबसे ज्यादा धूमधाम से सरस्वती पूजा रांची कॉलेज में मनाई जाती है. हजारों की संख्या में छात्र रांची कॉलेज में होने वाली सरस्वती पूजा में शामिल होते हैं. ऐसे में रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची कॉलेज में होने वाली पूजा को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं. छात्रों को संयमित तरीके से पूजा करने की हिदायत दी गई है. एहतियातन कॉलेज के आसपास भी पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

फूहड़ गाने बजाने पर रोक

राजधानी में सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम के साथ जिले के सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने इलाकों में सरस्वती पूजा समितियों के लोगों को स्पष्ट निर्देश दें कि वह पूजा के अवसर पर अश्लील या भड़काऊ गाने ना बजाएं. ऐसा करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

रांची एसएसपी के अनुसार शहर में सुरक्षा बलों की तैनाती विसर्जन समाप्त होने तक रहेगी. सरस्वती पूजा के बाद मूर्तियों के विसर्जन को लेकर सभी पूजा समितियां को समय दे दिया गया है, तय समय के अनुसार ही पूजा समितियों को विसर्जन कार्य पूरा कर लेना है. विसर्जन के दौरान एनडीआरएफ की टीम विभिन्न घाटों पर मौजूद रहेगी. साथ ही स्थानीय गोताखोरों को भी तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, शांति समिति के सदस्यों संग विचार विमर्श

रांची में सरस्वती पूजा की धूम, लोगों में देखा जा रहा उत्साह

रांची में रामोत्सव को लेकर पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.