ETV Bharat / state

रांची के लोगों को अब छोटी-छोटी बीमारियों के नहीं करना पड़ता बड़े अस्पतालों का रुख, निगम का अर्बन हेल्थ सेंटर लोगों के लिए साबित हो रहा वरदान - Urban Health Centers In Ranchi

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 3:52 PM IST

Medical facilities in Ranchi urban.रांची में संचालित अर्बन हेल्थ सेंटर से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. अब छोटी-मोटी बीमारी के लिए लोगों को बड़े अस्पतालों का रूख नहीं करना पड़ता है. अर्बन हेल्थ सेंटर में सभी तरह की जरूरी दवाईयां उपलब्ध हैं.

Urban Health Centers In Ranchi
रांची के गाड़ी गांव में संचालित अर्बन हेल्थ सेंटर. (फोटो-ईटीवी भारत)

रांची में संचालित अर्बन हेल्थ सेंटर पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददात हितेश कुमार चौधरी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची: राजधानी रांची में इन दिनों प्रचंड गर्मी की वजह से लोग लू और डायरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में इन दिनों ऐसे मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. ऐसे में रांची नगर निगम की ओर से संचालित अर्बन हेल्थ सेंटर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

रांची में कुल 24 अर्बन हेल्थ सेंटर हैं संचालित

रांची के विभिन्न कॉलोनियों में कुल 24 अर्बन हेल्थ सेंटर संचालित हैं. ये हेल्थ सेंटर्स राजधानीवासियों के लिए लाभदायी साबित हो रहे हैं. बढ़ती गर्मी में लू से शिकार हो रहे लोगों को अब शहर के बड़े अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अपने मोहल्ले में बने हेल्थ सेंटर में ही लोग छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करवा रहे हैं.

ईटीवी भारत ने अर्बन हेल्थ सेंटर की पड़ताल की

ईटीवी भारत ने रांची के वार्ड नंबर 7 स्थित गाड़ी गांव में बने अर्बन हेल्थ सेंटर का रविवार को पड़ताल की. इस दौरान हेल्थ सेंटर में इलाज कराने पहुंचे मरीजों ने बताया कि उन्हें हेल्थ सेंटर से काफी राहत मिल रही है. अर्बन हेल्थ सेंटर में सर्दी-खांसी और बुखार की दवा लेने पहुंचे एक मरीज ने बताया कि कुछ वर्ष पहले तक यदि मोहल्ले में कोई बीमार पड़ता था तो उसे गाड़ी में बिठाकर रांची के सदर अस्पताल या रिम्स ले जाना पड़ता था, लेकिन जब से रांची नगर निगम ने अर्बन हेल्थ सेंटर का निर्माण कराया है, तब से आम लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है.

अर्बन हेल्थ सेंटर की व्यवस्था से मरीज संतुष्ट

वहीं इस दौरान अर्बन हेल्थ सेंटर में अपने बच्चों का इलाज करवाने पहुंची एक महिला ने बताया कि जब अर्बन हेल्थ सेंटर मोहल्ले में नहीं हुआ करता था तो लोगों के लिए अस्पताल जाना एक चुनौती होती थी. क्योंकि राजधानी रांची के शहरी क्षेत्र के बाहर रह रहे लोगों को शहर पहुंचने में बहुत मुश्किल होती थी. कई बार गाड़ी की दिक्कत की वजह से लोग समय पर अस्पताल भी नहीं पहुंच पाते थे. इस कारण छोटी-छोटी बीमारी होने पर उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था.

अर्बन हेल्थ सेंटर में सभी तरह की जरूरी दवाईयां उपलब्ध

वहीं गाड़ी गांव में बने अर्बन हेल्थ सेंटर में पहुंचे मरीजों ने बताया कि हेल्थ सेंटर में सभी तरह की दवाईयां भी मौजूद हैं. गर्मी में लू और डायरिया जैसी बीमारी से निपटने के लिए स्लाइन भी हेल्थ सेंटर में रखा गया है.

अर्बन हेल्थ सेंटर के बेहतर संचालन के लिए नगर निगम सजग

वहीं अर्बन हेल्थ सेंटर में ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी जासिन ने बताया कि अस्पताल में किसी तरह की कमी न हो इसे लेकर वह नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के संपर्क में रहते हैं. यदि किसी भी दवा की कमी होती है तो जानकारी देने पर नगर निगम के अधिकारी तुरंत दवा उपलब्ध करवाते हैं.

2023 में रांची में शुरू किया गया था अर्बन हेल्थ सेंटर

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में शुरू की गई अर्बन हेल्थ सेंटर को अटल मोहल्ला क्लीनिक के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में लाया गया था. जो कहीं ना कहीं अटल मोहल्ला क्लीनिक की तुलना में लोगों को बेहतर सुविधा दे रहा है. लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि वर्तमान में लोगों को बेहतर सुविधा दे रहा शहर का 24 अर्बन हेल्थ सेंटर भविष्य में लोगों के लिए कितना मजबूत हो पता है.

ये भी पढ़ें-

Ranchi News: निगम के प्रत्येक वार्ड में खोला जाएगा अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर, लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

रांची का अर्बन हेल्थ सेंटर कहीं अटल मोहल्ला क्लीनिक ना बन जाए, छह माह पहले खुले स्वास्थ्य केंद्रों में कई खामियां!

रांची सदर अस्पताल में महंगा हुआ इलाज! रजिस्ट्रेशन फी में 100% की बढ़ोतरी, रूम चार्ज तीन गुणा से भी ज्यादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.