करौली. मदनमोहनजी की नगरी में 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन राम शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा. यह शोभायात्रा करौली और आसपास के क्षेत्र में प्रसिद्ध है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी करौली की सभा में इस पर पथराव करने का जिक्र किया था. इस बार यह पांचवीं शोभायात्रा होगी.
रामनवमी शोभायात्रा कमेटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पत्रकारों से बाचतीत में बताया कि शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी. भाजपा नेता अशोक सिंह धाबाई और ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पप्पू पचौरी ने बताया कि 17 अप्रैल को सजीव झांकियां के लवाजमे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसमें हाथी-धौड़े होंगे. साथ ही बैंड बाजे और डीजे पर भजन बजाए जाएंगे. श्रद्धालु नाचते गाते इस शोभायात्रा में शामिल होंगे.
पढ़ें: राम दरबार, शिव परिवार सहित निकाली गई भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा
धाभाई ने बताया कि शोभायात्रा मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से शुरू होकर गुलाब बाग, हिण्डौन दरवाजा, फुटाकोट, हटवारा बाजार, वजीरपुर गेट होते हुए रामद्वारा मे पहुंचेगी. यहां भगवान राम की महाआरती के बाद यात्रा संपन्न होगी. यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही शहर के लोगों और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर शोभायात्रा को सफल बनाने की तैयारियां की जा रही है. बता दें कि गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी करौली में जनसभा को संबोधित करते हुए बीते वर्ष करौली की रामनवमी यात्रा पर फेंके गए पत्थरों का उल्लेख किया था. मोदी द्वारा शोभायात्रा का जिक्र करने के बाद राम भक्तों में भारी जोश देखा जा रहा है. यात्रा को सफल बनाने के लिए लोगों से संपर्क साधा जा रहा है. इस बार भी यात्रा उसी हटवारा बाजार से होकर गुजरेगी, जहां पर बीते वर्ष शोभायात्रा के दौरान राम भक्तों पर पत्थर बरसाए गए थे.