ETV Bharat / state

गंगा की गोद में राम नगरिया मेला शुरू, कल्पवासी एक माह तक मोह-माया से दूर रहकर करेंगे ईश्वर का स्मरण

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 7:53 AM IST

Updated : Jan 27, 2024, 8:25 AM IST

्िपे
पेप

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर पतित पावनी गंगा की गोद में राम नगरिया मेले (Farrukhabad Ram Nagariya Fair) की शुरुआत हो चुकी है. 51 हजार दीयों से घाट रोशनी से जगमग हो उठा.

फर्रुखाबाद में राम नगरिया मेला शुरू.

फर्रुखाबाद : पांचाल घाट पर शुक्रवार की देर शाम से आस्था, त्याग व तपस्या का राम नगरिया मेला शुरू हो गया. कल्पवासी एक माह तक मोह-माया से दूर रहकर ईश्वर का स्मरण करेंगे. जिलाधिकारी ने सांसद, विधायक व अन्य अधिकारियों के साथ हवन-पूजन दीपदान किया. उन्होंने गंगा आरती कर मेले की शुरुआत की. इस दौरान एक साथ 51 हजार दीप जले तो घाट पूरी तरह से रोशनी से जगमगा उठा.

51 हजार दीयों से रोशन हो गया घाट : पांचाल घाट पर बसे तंबुओं के शहर में शाम को प्रशासनिक क्षेत्र में हवन का आयोजन किया गया. सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक अमृतपुर, विधायक कायमगंज डॉ. सुरभि गंगवार, जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर और गुब्बारे छोड़कर मेला श्री राम नगरिया का शुभारंभ किया. इस दौरान सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी आदि ने मां गंगा के तट पर दीपदान किया. मां गंगा की आरती के बाद 51000 दीप जलाए गए.

लेजर शो देखने के लिए उमड़ी भीड़ : मेला राम नगरिया में मां गंगा के तट पर बनारस की तर्ज पर आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ला व बनारस से आए आचार्यों द्वारा भव्य आरती का आयोजन किया गया. आरती में हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु हुए. लेजर शो से शिव तांडव व फर्रुखाबाद के पौराणिक इतिहास को प्रदर्शित किया गया. लेजर शो को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे कार्यक्रम को एलईडी स्क्रीन पर लाइव किया गया. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से कोतवाली पुलिस व थाना कादरी गेट पुलिस मुस्तैद रही. डीएम ने कहा कि मेले को लेकर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं. सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन के लिए वानर रूप में गर्भ गृह पहुंचे 'बजरंगबली', अपने आराध्य को देखा फिर भीड़ से होकर निकल गए

Last Updated :Jan 27, 2024, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.