ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रामोत्सव के रंग, 22 जनवरी को मनेगी दीपावली !

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 5:45 PM IST

MCB Ramjanaki temple: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के रामजानकी मंदिर में हर दिन प्रभातफेरी निकाली जा रही है. इस दौरान भारी संख्या में रामभक्त प्रभातफेरी में शामिल हो रहे हैं. 22 जनवरी को मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

MCB Ramjanaki temple
एमसीबी का रामजानकी मंदिर

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रामोत्सव के रंग

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. इस दिन पूरे देश में दीपावली मनाई जाएगी. हर मंदिर में खास पूजा-अर्चना की जाएगी. इस बीच मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के राम जानकी मंदिर में हर दिन प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सैंकड़ों की तादाद में भक्त शामिल हो रहे हैं. ये सभी नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरते हैं.

22 जनवरी तक हर दिन होगी प्रभातफेरी: वहीं, 22 जनवरी को लेकर नगर के सभी मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है. शहर के रामजानकी मंदिर से रोजाना सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है. ये प्रभात फेरी नगर के अलग-अलग मार्गों से होकर गुजरती है. इस दौरान कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर लोग भक्तों का स्वागत करते हैं. इस बीच भजन कीर्तन में शामिल भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है. बताया जा रहा है कि यह प्रभात फेरी 22 जनवरी तक लगातार चलेगी. जिसका उत्साह शहर से लेकर गांव-गांव तक देखने को मिल रहा है.

22 जनवरी को होगा भव्य कार्यक्रम: दरअसल, सोनहत विकासखण्ड मुख्यालय स्थित लगभग 43 साल पुरानी प्रभु श्रीराम जानकी मंदिर में 22 जनवरी को भक्तिमय शोभायात्रा, दीप उत्सव, रामायण गायन मंडली जैसे विविध कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई है. इसे लेकर श्रद्धालुओ में भारी उत्साह देखा जा रहा है. मंदिर परिसर में अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी होगा.

1980 में हुआ मंदिर का निर्माण: बता दें कि साल 1980 में इस भव्य मंदिर का निर्माण किया गया था. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम माता जानकी और लक्ष्मण जी की मूर्ति के साथ आदि देव महादेव जी के शिवलिंग की स्थापना भी यहां की गई. मंदिर का निर्माण कार्य 1979 में शुरू किया गया, जो 10 महीनों की समयावधि के बाद अपने मूर्त रूप में आज फॉरेस्ट कैंपस में स्थापित है.

Last Updated : Jan 20, 2024, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.