ETV Bharat / state

बिजनौर में हरियाणा सीएम और जयंत चौधरी की रैली, कहा- चरण सिंह को भारत रत्न देकर एनडीए ने किसानों का बढ़ाया मान - Lok Sabha Election

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 6:57 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिजनौर में एनडीएम की रैली में हरियाणा के सीएम और जयंत चौधरी जमकर विपक्षियों पर गरजे

बिजनौर में आरएलडी की रैली

बिजनौर: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोमवार को बिजनौर से RLD प्रत्याशी चंदन चौहान के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित किया. जिले के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित रैली में को जयंत और सैनी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, अबकी बार बीजेपी आरएलडी के गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान को भारी मतों से विजयी बनाना है. दोनों नेताओं को सुनने के लिए नुमाइश ग्राउंड में काफी संख्या में जनता पहुंची थी.

आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, अबकी बार आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान को 19 अप्रैल को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए नल का बटन दबाकर वोट देने का काम करें. चौधरी चरण सिंह को भाजपा ने भारत रत्न देने का काम किया है. और सभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को सम्मानित करने का काम किया. जयंत ने अखिलेश पर बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश ने मेरी कीमत 1 रुपया लगाई है. जयंत ने कहा की, अखलेश जी मैं आपको शतरंज की ढाई चाल से एक बार फिर से शिकस्त देना का काम करूंगा.

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की यह श्रीकृष्ण की भूमि है और श्रीराम को नमन और प्रणाम करता हूं. उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया है. जब चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का काम किया जा रहा था तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा था. अखिलेश यादव हमेशा इस फिराक में रहते हैं कि वह कैसे जीतें और फिर से एक बार गुंडागर्दी का उत्तर प्रदेश में आलम हो.


ये भी पढ़े: जयंत चौधरी ने कहा-अखिलेश यादव को हमने एक और एक ग्यारह का सबक सिखाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.