ETV Bharat / state

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रखा राज्य सरकार के कामकाज का लेखाजेखा, कहा- भ्रष्टाचार की फैक्ट्री को 90 दिन में किया खत्म - 90 days work of Rajasthan govt

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 9:04 PM IST

Rajyavardhan Singh attack on Congress, उद्योग व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शनिवार को भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश की भजनलाल सरकार के 90 दिन के कामकाज का लेखाजोखा जनता के सामने रखा. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 1800 दिन की कांग्रेस सरकार ने अराजकता और भ्रष्टाचार का भवसागर बनाया था, लेकिन प्रदेश की भजनलाल सरकार ने सिर्फ 90 में 5 साल से चल रही भ्रष्टाचार की फैक्ट्री को 90 दिन में खत्म करने का काम किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

खेल व उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अपने 90 दिन के कामकाज का लेखाजोखा जनता के सामने रखा. सरकार की ओर से खेल व उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भजनलाल सरकार की 90 दिन की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा. राठौड़ ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 1800 दिन तक कांग्रेस सरकार में अराजकता और भ्रष्टाचार का भवसागर बना रहा, लेकिन भ्रष्टाचार की फैक्ट्री को प्रदेश की मौजूदा भजनलाल सरकार ने सिर्फ 90 दिन में ही खत्म कर दिया. इतना ही नहीं सालों से अटके प्रोजेक्ट को भी 90 दिन में मंजूरी दिलाई गई.

5 साल चली भ्रष्टाचार की फैक्ट्री : मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 1800 दिन की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में अराजकता और भ्रष्टाचार का भवसागर बनाया था, जिसे हमने मात्र 90 दिन में ही खत्म कर दिया. पिछले 5 साल में राज्य की जनता पूरी तरह से परेशान हो चुकी थी. जनता से जुड़े हित के काम रोक कर रखे गए थे. केवल भ्रष्टाचार की इंडस्ट्री चल रही थी. वहीं, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही हमने 100 दिन वादा किया था. खैर, आचार संहिता लगने के कारण फिलहाल सरकारी काम कुछ समय के लिए रुक गया है, लेकिन 90 में जो हुआ वो 5 साल में नहीं हुआ था. एक के बाद एक बड़े फैसले ही नहीं, बल्कि उनको धरातल पर उतारने का भी काम किया गया. युवाओं और किसानों को राहत दिखाई दे रही. महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है तो रोजगार के अवसर खोले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले- देश में हो रही लोकतंत्र की हत्या, केंद्र पर लगाया ED-CBI के दुरुपयोग का आरोप - Former Rajasthan CM Ashok Gehlot

पीने के पानी के लिए एमओयू हुआ है, पेपर लीक प्रकरण पर भी एक्शन लिया गया है तो पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम हुए हैं. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में एक सामान रेट पर अब पेट्रोल-डीजल मिल रहे हैं. इसके अलावा महिलाओं को 450 रुपए में घरेलू सिलेंडर उपलब्ध हो रहे हैं. साथ ही घर-घर नल का सपना भी साकार होता दिख रहा है और ये सब 90 दिन में हुआ है.

ये गिनाई उपलब्धियां

  • 90 दिनों में 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का पानी, 40 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा.
  • कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को रोकने का प्रयास नहीं किया. सरकार में 2% वेट कम करके पेट्रोल-डीजल की दरें कम की.
  • कांग्रेस ने पेपर लीक की इंडस्ट्री खोली, 19 बार पेपर लीक हुए, भजनलाल सरकार में पेपर लीक नहीं हुआ.
  • कांग्रेस के शासनकाल में दुष्कर्म के मामले में राजस्थान देश में नंबर वन था. भजनलाल सरकार ने एंटी रोमियो टास्क फोर्स का गठन किया.
  • राजस्थान में मान सम्मान के साथ ऊर्जा शक्ति को भी बढ़ाया गया. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल रहने से अंधेरा रहता था ,बिजली के मामले में राजस्थान को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.
  • प्रधानमंत्री सूर्य योजना लागू हो रही है, हर परिवार को 78000 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी.
  • देश के किसानों को भी सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही है,प्रदेश के 55 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा.
  • प्रदेश में एग्रीकल्चर इनफार्मेशन की शुरुआत हो रही है 33 लाख किसानों को निशुल्क बीज वितरित किए जाएंगे.विश्वकर्मा कामगारों के लिए विशेष पेंशन शुरू की गई है.
  • रोडवेज का किराया कम किया गया.
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई.
  • कक्षा एक से आठ तक 70 लाख विद्यार्थियों को बैग किताबों आदि के लिए एक हजार रुपए देंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.