ETV Bharat / state

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पंहुचे खेतड़ी, एसआई अवाना को दी श्रृद्धांजलि, खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 11:15 PM IST

खेतड़ी के रंवा गांव में उद्योग एवं सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शुक्रवार को पहुंचे. उन्होंने यहां एसआई पुष्पेंद्र अवाना की शोकसभा में भाग लिया. राठौड़ ने पुष्पेंद्र अवाना के नाम खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की.

Rajyavardhan Singh Rathore
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़

एसआई पुष्पेंद्र अवाना के नाम से बनेगा खेल स्टेडियम

खेतड़ी. प्रदेश के उद्योग एवं सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शुक्रवार को खेतड़ी उपखंड के रंवा गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान पुलिस में कार्यरत एसआई के निधन की शोकसभा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों का ढांढस बंधाया.

जानकारी के अनुसार मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सुबह करीब 10 बजे रंवा में एसआई पुष्पेंद्र अवाना के घर पंहुचे. खेतड़ी उपखंड के रंवा गांव के रहने वाले राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर की 5 फरवरी को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. पुष्पेंद्र अवाना एथलेटिक्स गेम में नेशनल चैंपियन था. वह खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर डेढ़ साल पहले ही भर्ती हुआ था. वर्तमान में पुष्पेंद्र अवाना जयपुर में कार्यरत था तथा 30 दिसंबर को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए हिसार में चल रही पुलिस मीट में शामिल होने के लिए गया था.

पढ़ें: Stadium For Players: राजस्थान में 11 नए खेल स्टेडियम के लिए 16.50 करोड़ स्वीकृत

5 फरवरी की सुबह दौड़ करने के बाद वह अपने कमरे पर चला गया. इसके बाद अचानक सीने में दर्द होने के साथ वह बेहोश हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक पुष्पेंद्र सिंह का बड़ा भाई विजेंद्र सिंह भी भारतीय सेना में सेवानिवृत होकर वर्तमान में रेलवे में कार्यरत है. पुष्पेंद्र सिंह अविवाहित था तथा पिता नागरमल खेती करते हैं. वह 800 मीटर एथलेटिक्स दौड़ का बेहतर प्लेयर था तथा एशियाई गेम्स की तैयारी भी कर रहा था.

पढ़ें: निर्दलीय विधायक युनुस खान ने राजकीय खेल स्टेडियम में किया स्वैच्छिक श्रमदान

इस दौरान मंत्री के सामने विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने खेतड़ी में सीएसडी कैंटीन व ईसीएचएस क्लीनिक नहीं होने से सैनिक परिवारों को हो रही समस्या से अवगत करवाया. जिस पर मंत्री राठौड़ ने जल्द ही उनकी मांग को पूरा करने तथा पुष्पेंद्र अवाना के नाम से गांव में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की. इस मौके पर सूबेदार केसर देव, विजेंद्र अवाना, प्रेम अवाना, बंटी, पूर्व सरपंच ठाकुर सिंह, पूर्व सरपंच मोहर सिंह, उमेद गुर्जर, एडवोकेट रोहतास मनकस, धर्मा पहलवान, रामनिवास लादी, बबलू अवाना, महिपाल दौराता, राजवीर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे.

Last Updated : Feb 16, 2024, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.