ETV Bharat / state

किसके हाथ आएगी राज्यसभा की सीट, मंगल को विजय से किसका होगा अभिषेक, कांग्रेस व भाजपा में किसके नसीब में जीत का हर्ष

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 8:05 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 8:24 PM IST

HP Rajya Sabha Election, Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल से राज्यसभा की एक सीट के लिए कल यानी मंगलवार को मतदान होगा. इस चुनाव में कांग्रेस से डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी से हर्ष महाजन चुनावी मैदान में हैं. पढ़ें पूरी खबर...

HP Rajya Sabha Election
HP Rajya Sabha Election

शिमला: जेपी नड्डा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद हिमाचल से राज्यसभा की एक सीट के लिए कल यानी मंगलवार को मतदान होगा. कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने भी हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाया है. विधानसभा की कुल 68 सीटों में से कांग्रेस के पास चालीस विधायक हैं. भाजपा सदस्यों की संख्या 25 है और तीन निर्दलीय सदस्य हैं. कांग्रेस का दावा है कि उसके पास अपने चालीस विधायकों सहित तीन निर्दलीय सदस्यों का समर्थन है. ऐसे में देखना ये है कि मंगलवार 27 फरवरी को राज्यसभा की ये सीट किसके हाथ लगेगी. कांग्रेस और भाजपा में से किस दल के उम्मीदवार को होगा जीत का हर्ष, इस पर सबकी निगाहें टिक गई हैं.

सुबह नौ से चार तक वोटिंग, इनको दिखाना होगा वोट

विधानसभा सेशन के बीच राज्यसभा की इस सीट के लिए सुबह नौ बजे से वोटिंग शुरू होगी. विधानसभा सदस्य नौ बजे से चार बजे के बीच वोट डाल सकेंगे. शाम पांच बजे परिणाम घोषित किया जाएगा. कांग्रेस ने वोटिंग के लिए कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी व सीपीएस संजय अवस्थी को अधिकृत एजेंट बनाया है. वहीं, भाजपा ने ये जिम्मेदारी सतपाल सिंह सत्ती व राकेश जम्वाल को सौंपी है. इसका अर्थ ये है कि कांग्रेस सदस्यों को जगत नेगी को दिखाकर अपना वोट डालना होगा. भाजपा सदस्य सतपाल सिंह सत्ती को दिखाकर वोट डालना होगा. कांग्रेस ने इसके अलावा पोलिंग एजेंट व काउंटिंग एजेंट के रूप में क्रमश: हर्षवर्धन चौहान और रोहित ठाकुर की जिम्मेदारी लगाई है. भाजपा ने ये जिम्मेदारी विनोद कुमार को दी है. वोटिंग के बाद शाम पांच बजे मतगणना होगी. विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा की देखरेख में सारी प्रक्रिया संपन्न होगी. वे ही नियुक्ति पत्र भी जारी करेंगे. निर्वाचन से जुड़ी सारी प्रक्रिया की अवधि 29 फरवरी तक निर्धारित है. विधानसभा सचिव चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी होते हैं.

कांग्रेस को क्रास वोटिंग का डर, सुधीर ने किया निश्चिंत

चुनाव के लिए कांग्रेस को क्रास वोटिंग का डर सता रहा है. अपनी ही सरकार से नाराज सुधीर शर्मा ने हालांकि ये दावा किया है कि कांग्रेस के पास बहुमत है और जीत पक्की है, लेकिन जब तक वोटिंग न हो जाए तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है. राजेंद्र राणा भी कई बार अपनी सरकार से नाराजगी जता चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस को भीतर ही भीतर कुछ डर भी सता रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन भी कांग्रेस में अपने पुराने साथियों से संपर्क कर रहे हैं. वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अपनी रणनीति को अचूक मानकर चल रहे हैं.

डिप्टी सीएम भी पहुंचे शिमला

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को पत्नी वियोग का सदमा झेलना पड़ा है. उनकी धर्मपत्नी सिम्मी का अचानक देहांत हो गया था. इस कारण मुकेश अग्निहोत्री सेशन में शामिल नहीं हो पाए थे. अब वे राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालने को शिमला पहुंच चुके हैं. इसके बाद डिप्टी सीएम का सेशन में आने की संभावना भी है. वहीं, कांग्रेस विधायक सुदर्शन बबलू भी अकस्मात बीमार हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अंब अस्पताल ले जाया गया था. वहां से उन्हें पंजाब के होशियारपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया था. बताया जा रहा है कि सुदर्शन बबलू भी वोटिंग के लिए आ सकते हैं.

भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

वहीं, भाजपा ने राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस की तरफ से तीन लाइन के व्हिप को अनुचित व गैर कानूनी बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग को शिकायती पत्र सौंपा है. उससे पहले पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सरकार विधायकों पर दबाव बना रही है. भाजपा का कहना है कि राज्यसभा चुनाव के लिए व्हिप जारी नहीं किया जा सकता. वहीं, कांग्रेस नेता व संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि व्हिप प्रारंभिक दौर के लिए था. बाद में इसे कैंसिल किया गया. न जाने भाजपा के हाथ ये कहां से लग गया. खैर, अब सारी निगाहें कल वोटिंग व परिणाम पर टिक गई हैं. देखना है कि कांग्रेस से नाराज सुधीर शर्मा व राजेंद्र राणा का क्या कदम रहता है.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने चुनाव आयोग से की कांग्रेस की शिकायत, वोटिंग से पहले व्हिप जारी करने पर उठाए सवाल

Last Updated : Feb 26, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.