ETV Bharat / state

राजपूत समाज ने भाजपा का किया बहिष्कार; कहा-मोदी का अश्वमेघ घोड़ा पकड़ लिया, तानाशाही नहीं चलने देंगे - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 7:46 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ राजपूत समाज की स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस पंचायत में भाजपा का पूर्ण बहिष्कार करने का एलान किया गया. वहीं नमक लोटा लेकर गठबंधन का साथ देने का एलान किया गया.

मेरठ में राजपूत समाज ने भाजपा का किया बहिष्कार.

मेरठः भाजपा द्वारा क्षत्रियों को कम प्रत्याशी बनाए जाने से नाखुश क्षत्रिय समाज ने इन दिनों बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. इसी को लेकर सरधना विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा गांव में मंगलवार को राजपूत समाज द्वारा स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस पंचायत में मंच से निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज भाजपा के विरोध में मतदान करेगा. वहीं, यह भी एलान किया गया कि मेरठ, मुजफ्फरनगर में गठबंधन प्रत्याशी का साथ दिया जाएगा. इसके अलावा आने वाले दिनों में में क्षत्रिय समाज अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में जाकर स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन कर भाजपा का पूर्ण बहिष्कार का एलान मंच से करेगा.

स्वाभिमान महापंचायत में मौजूद राजपूत समाज के लोग.
स्वाभिमान महापंचायत में मौजूद राजपूत समाज के लोग.

भाजपा किसी गलतफहमी में न रहेः पंचायत में किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने मंच से कहा कि 'यह मत समझना कि कोई हमें राष्ट्रवाद या पाकिस्तान के नाम पर डरा कर या चीन से डराकर वोट ले लेगा. भारतीय जनता पार्टी हमें लेकर किसी तरह की गलतफहमी में न रहे, हमारे पूर्वज सीमाओं पर लड़े हैं और आज भी सीमाओं पर लड़ रहे हैं. सीमा पर भाजपा के सांसद नहीं लड़ रहे हैं. हमने मोदी जी का अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा पकड़ लिया है, इस घोड़े को तब छोड़ेंगे, जब युद्ध होगा. पीएम मोदी ने क्या चार सौ पार का ठेका ले रखा है. अगर यह हाथ जोड़कर कहते तो हम विचार भी करते, तानाशाही तो हमने चीन की और पाकिस्तान की भी नहीं चलने दी'.

खेड़ा गांव में राजपूत समाज की हुई महापंचायत.
खेड़ा गांव में राजपूत समाज की हुई महापंचायत.
नमक-लोटा लेकर लिया संकल्पः पूरन सिंह ने कहा कि 'पंचायत में यह निर्णय लिया गया है कि पूरे देश में भाजपा को हराने का काम करेंगे. यह संदेश देश भर में पहुंचाएंगे कि जहां भी भाजपा है, उसे हराने का काम करें. आज तीन लोकसभा क्षेत्रों की पंचायत थी. हमने आज की पंचायत में नमक लोटा लेकर यह संकल्प लिया है कि मुजफ्फरनगर, कैराना और सहारनपुर में भाजपा के प्रत्याशियों को हराने का काम करेंगे. बुधवार को धौलाना में पंचायत है, उसके बाद गाजियाबाद, अलीगढ़ और फिर हाथरस में पंचायत होगी. इसके बाद बदायूं में पंचायत होगी. यूपी में लगातार चरणों के हिसाब से पंचायत होंगी'.

इसे भी पढ़ें-मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर जबरदस्त चुनावी मुकाबला, जानिए क्या है जनता का मूड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.