ETV Bharat / state

राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग को मिलेगा पुलिस वीरता पुरस्कार, राज्यपाल करेंगे सम्मानित

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2024, 10:51 PM IST

Rajnandgaon SP Mohit Garg:राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग को पुलिस वीरता पुरस्कार दिया जाएगा. 26 जनवरी को राज्यपाल के हाथों उनको ये पुरस्कार मिलेगा.

Rajnandgaon SP Mohit Garg
राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग

राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग को मिलेगा पुलिस वीरता पुरस्कार

राजनांदगांव: राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक आईपीएस मोहित गर्ग को पुलिस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रपति उनको सम्मानित करेंगे. आईपीएस मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे अफसर हैं, जिन्हें तीसरी बार इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा.रायपुर में राज्यपाल आईपीएस मोहित गर्ग को पुलिस वीरता पुरस्कार देंगे.

तीसरी बार मोहित गर्ग होंगे सम्मानित: साल 2019 में बीजापुर के बोड़गा नाला के पास हुए मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता के लिए आईपीएस मोहित गर्ग को सम्मानित किया जा रहा है. बीजापुर की कप्तानी के दौरान उन्होंने 10 नक्सलियों को ढेर किया था. इनमें पांच पुरुष और पांच महिला नक्सली शामिल थे. इसके अलावा 11 कंट्रीमेड गन सहित विस्फोटक जब्त करने में उनकी टीम को कामयाबी मिली थी. इससे पहले साल 2016 में भी बीजापुर अंतर्गत कोकड़ा पारा तुमनार में नक्सल विरोधी अभियान के तहत हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया था. साथ ही उनसे भारी मात्रा में समान बरामद किया था. इसके लिए उन्हें साल 2019 में राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया था.

यह पुरस्कार पुलिस वीरता पदक तीसरी बार मिल रहा है. यह मेरे लिए गर्व की बात है.- मोहित गर्ग, एसपी, राजनांदगांव

बता दें कि राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे अफसर होंगे, जिन्हें राष्ट्रपति की ओर से प्रदत पुलिस वीरता पदक तीसरी बार दिया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस और वीरता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.26 जनवरी को रायपुर में राज्यपाल उन्हें यह पुरस्कार देंगे.

हसदेव में काटे गए 98 हजार से ज्यादा पेड़, NGT को सौंपे गए रिपोर्ट में खुलासा, आंकड़ों पर उठे सवाल
छत्तीसगढ़ की 16 स्वच्छता दीदियां दिल्ली रवाना, गणतंत्र दिवस परेड समारोह में बनीं अतिथि
अचानक बच्चों के बीच पहुंचे बीजेपी नेता, रिपब्लिक डे रिहर्सल की तारीफ कर बढ़ाया हौसला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.