ETV Bharat / state

नाबालिग काे देह व्यापार में धकेला, महिला सहित 4 आरोपी गए जेल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 3, 2024, 7:03 AM IST

Updated : Mar 3, 2024, 1:02 PM IST

woman pushed into prostitution राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र की नाबालिग के गुम हो जाने को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर रायपुर ले जाकर आरोपियों ने देह व्यापार में धकेल दिया था. नाबालिक को उनके पास से बरामद किया गया है. पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. Rajnandgaon Police

Rajnandgaon Police
देह व्यापार

महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव: जिले के छुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक के गुम जाने के केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नाबालिक को देह व्यापार में धकेलने की खबर पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों द्वारा नाबालिक को बहला फुसलाकर उससे देह व्यापार कराया जा रहा था. राजनांदगांव एसपी कार्यालय स्थित जन संवाद कक्ष में प्रेस वार्ता कर पूरे केस का खुलासा किया गया.

नाबालिक के गुमशुदगी की मिली शिकायत: राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिक बच्ची कहीं गुम गई है. पूरे मामले में केस दर्ज कर घटना की जांच में पुलिस जुट गई. इस बीच मुखबिर से रायपुर में एक महिला के पास नाबालिक के होने की सूचना मिली.

नाबालिक को देह व्यापार में धकेला: छुरिया थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने केस में बड़ा खुलासा किया है. राजनांदगांव एएसपी राहुल देव शर्मा ने खुलासा किया है कि रायपुर जाने के दौरान एक महिला से बस में नाबालिग की मुलाकात हुई, जहां महिला ने उसे अपनी बातों में बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई. महिला नाबालिग को रायपुर ले गई, जहां आरोपी उससे देह व्यापार करा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई और रायपुर पहुंची.

पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें आरोपी महिला और एक आरोपी रायपुर के हैं, बाकि दो आरोपी बलौदा बाजार और बेमेतरा जिले के हैं. नाबालिक को उनके पास से बरामद किया गया है. - राहुल देव शर्मा, एएसपी, राजनांदगांव

महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार: छुरिया थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी महिला के पास से नाबालिक को बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपी महिला समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिक से देह व्यापार के केस में गिरफ्तार चारों आरोपियों में आरोपी और ग्राहक शामिल हैं. आरोपियों के कब्जे से दो नग मोबाइल और बाइक पुलिस ने बरामद किया है. आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, इन चेहरों को मिला मौका
छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
दुर्ग लोकसभा के लिए एक बार फिर विजय बघेल पहली पसंद, लोकसभा चुनाव में फिर देंगे टक्कर
Last Updated : Mar 3, 2024, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.