ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को भूपेश ने किया खत्म , बीजेपी राज में फैला लाल आतंक : राजीव शुक्ला - Naxal in Chhattisgarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 22, 2024, 8:02 PM IST

Naxal in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को भूपेश ने किया खत्म

Naxal In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर नक्सलवाद के खात्मे को लेकर जोरदार हमला बोला.राजीव शुक्ला के मुताबिक छ्त्तीसगढ़ में नक्सलवाद को भूपेश सरकार ने खत्म किया.जबकि पूर्व की बीजेपी सरकार में नक्सलवाद 14 जिलों तक फैल चुका था. Rajiv Shukla Statement On Naxalism

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को भूपेश ने किया खत्म

रायपुर : छ्त्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बीजेपी सरकार पर नक्सलवाद को बढ़ाने का आरोप लगाया.राजीव शुक्ला के मुताबिक बीजेपी के शासन में 14 जिलों में नक्सलवाद फैल चुका था.जिसे भूपेश बघेल की सरकार ने खत्म कर दिया.इसी के साथ राजीव शुक्ला ने संविधान बदलने का भी आरोप लगाया.इस दौरान राजीव शुक्ला ने सांसद गायब वाले पोस्टर पर भी पलटवार किया. राजीव शुक्ला ने कहा कि जो बीजेपी के सांसद गायब है,उनका पोस्टर भी निकाले कांग्रेस पार्टी के सदस्य उनकी मदद करेंगे.

भूपेश बघेल ने खत्म किया नक्सलवाद : राजीव शुक्ला ने अमित शाह के नक्सलवाद पर दिए बयान पर पलटवार किया. राजीव शुक्ला ने कहा कि नक्सलवाद का खात्मा छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने किया है. बीजेपी के जमाने में नक्सलवाद 14 जिलों में पहुंच चुका था. नक्सल प्रभावित जिलों के लिए 10 करोड़ की मदद केंद्र सरकार से मिलती थी.लेकिन जिन जिलों में नक्सलवाद खत्म होता गया, उन जिलों को केंद्र ने पैसा देना बंद कर दिया.अच्छा काम करने का नतीजा ये हुआ कि केंद्र सरकार ने सारा पैसा वापस ले लिया.राजीव शुक्ला ने कहा कि नक्सली मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जितना प्रदेश में शांति रहेगी, उतनी अच्छी बात है. कांग्रेस ने ये करके दिखाया.उसका दंश भी कांग्रेस ने झेला.किस तरह से कांग्रेस का नेतृत्व यहां मारा गया.

''नक्सलवाद जो भी खत्म करें अच्छी बात है, लेकिन इतिहास उनका क्या रहा, उन्होंने क्या किया. 14 जिलों तक नक्सलवाद बीजेपी सरकार में फैला, तीन इलाकों में होता था. कांग्रेस ने तो कुर्बानी दी है, हमारा छत्तीसगढ़ का सर्वोच्च नेतृत्व वह नक्सलियों के करण शहीद हो गया. इनका तो कुछ नहीं हुआ, उन्होंने नक्सलवाद को बढ़ाया है.'' राजीव शुक्ला, राज्यसभा सांसद

राजीव शुक्ला ने कहा कि वो तो 545 सीटों पर जीतने की बात कह रहे हैं , बाकी किसी को नहीं मिलेगी. 400 से शुरू हुए थे ,बाद में 300 पर आ गए अब 200 के नीचे आ रहे हैं. उनकी हालत यह हो गई है. उनके कहने से कुछ नहीं होता है. हम भी कहते हैं कि 11 से 11 हमें मिलेगी, लेकिन 8 सीट हमारी बहुत मजबूत है.जिसमें हम विजय प्राप्त कर सकते हैं. यह जनता के ऊपर है, निर्णय जनता करेगी.मुझे कोई अधिकार नहीं है ,पहले से घोषणा करने का.

केंद्र में 10 साल से चल रही तानाशाही : राजीव शुक्ला ने कहा कि पिछले 10 साल में तानाशाही चल रही है. अफसर जब चाहे जिसको पकड़ ले, जो कार्रवाई कर दें. जिसको जो चाहे नोटिस दे दे, अब ये चाहते हैं कि संविधान में संशोधन करके, जो लोगों का अधिकार है, उसे ऐसा कमजोर कर दिया जाए कि लोग की ना चले और हम जब तक चाहे सत्ता में बने रहे.

हर व्यक्ति के आजादी को खत्म करना चाहती है बीजेपी : वही सबसे ज्यादा संविधान संशोधन कांग्रेस सरकार के द्वारा किए जाने के बीजेपी के आरोप पर राजीव शुक्ला ने कहा कि संविधान का संशोधन जनता की भलाई के लिए किया जाता है. यह संशोधन किसी के नुकसान के लिए नहीं होता है या अपने फायदे के लिए नहीं होता है. उनकी सरकार में भी संविधान संशोधन हुए हैं. लेकिन अब जो इस संविधान संशोधन करना चाहते हैं ,उसके मूलभूत ढांचे को खत्म करना चाहते हैं. इसमें गारंटी है हर व्यक्ति को आजादी की ,और उनके अधिकारों की उसे खत्म करना चाहते हैं.

बिलासपुर में यूपी सीएम आदित्यनाथ के आगमन पर दौड़ा बुलडोजर, बोले योगी मोदी के रहते थर थर कांप रहा पाकिस्तान - Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में नक्सलवाद का मुद्दा हुआ गर्म, नक्सलियों पर शाह के बयान का सीएम साय ने किया समर्थन - Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी की वजह से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल - Summer Holidays Declared
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.