ETV Bharat / state

'कांग्रेस नेता चुनाव लड़ने से क्यों कर रहे इनकार, क्या सीएम सुक्खू बताएंगे इसकी पीछे की वजह' - Rajinder Rana targets CM Sukhu

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 6:27 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 6:33 PM IST

Rajinder Rana Targets CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश में बागी विधायकों और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. एक बार फिर से बागी विधायक राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सीएम सुक्खू पर निशाना साधा है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
सीएम सुक्खू पर राजेंद्र राणा का वार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस बागी नेताओं के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. कभी सीएम बागी विधायकों को काला नाग तो कभी मेंढक कह कर निशाना साधते हैं तो वहीं, राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए सीएम सुक्खू पर प्रहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के चुनाव लड़ने से इनकार करने पर सीएम सुक्खू से इसके पीछे की वजह पूछी है.

Rajinder Rana targets CM Sukhu
Rajinder Rana targets CM Sukhu

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के निशाने पर लगातार सीएम सुक्खू रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए राणा लगातार सीएम सुक्खू पर प्रहार कर रहे हैं. एक बार फिर से उन्होंने मुख्यमंत्री को हिमाचल के राजनीतिक हालातों को लेकर घेरा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "हिमाचल प्रदेश में ऐसा व्यवस्था परिवर्तन हुआ है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने से क्यों मना कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह क्या है. क्या मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसका खुलासा करेंगे".

Rajinder Rana targets CM Sukhu
सीएम सुक्खू पर राजेंद्र राणा का वार

वहीं, एक दिन पहले भी सोशल मीडिया के जरिए राजेंद्र राणा ने सीएम पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा, "हिमाचल कांग्रेस जिसकी एक साल पहले बड़ी उम्मीदों के साथ 40+3 विधायकों की सरकार बनाने का जनमत जनता ने दिया था. उस पार्टी को ऐसी हालत कर दी कि जिसके वर्तमान और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल में लोकसभा का चुनाव सरकार की नाकामियों के कारण लड़ने से साफ साफ मना कर रहे हैं. इससे साफ होता है कि पार्टी अनुशासन के डर से कोई कार्यकर्ता और विधायक सरकार और मुख्यमंत्री की कारगुजारी पर प्रश्न उठाने की ज़हमत नहीं उठा रहा है. इस से साफ हो गया है कि 9 विधायकों ने जो मुख्यमंत्री के पक्षपात और तानाशाही पूर्ण रवैए पर कदम उठाया है वो उनका एक साहसिक और प्रदेश हित में उठाया गया कदम है. जिन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता तक कि परवाह न करते हुए अन्याय और जनता विरोधी शासक के खिलाफ आवाज बुलंद की".

ये भी पढ़ें: 'क्यों कोई कांग्रेस के नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते, क्या CM सुक्खू इसका करेंगे खुलासा' - Himachal News Live Update

Last Updated : Mar 21, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.