ETV Bharat / state

कांग्रेस में मोहम्मद अली जिन्ना की आत्मा, मुस्लिम लीग के नक्शे कदम पर पार्टी: भाजपा - Rajeev Bindal Targets Congress

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 12:04 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 12:17 PM IST

Rajeev Bindal Targets Congress: केरल की सड़कों पर मुस्लिम लीग द्वारा लगाए हिंदू विरोधी नारों पर अब भाजपा भड़क गई है. हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस मुस्लिम लीग के नक्शे कदम पर चल रही है और कांग्रेस में जिन्ना की आत्मा प्रवेश कर गई है.

Rajeev Bindal Targets Congress
Rajeev Bindal Targets Congress

राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

शिमला: केरल की सड़कों पर मुस्लिम लीग द्वारा लगाए गए हिंदू विरोधी नारों से मचे कोहराम की आंच अब हिमाचल तक भी पहुंच गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मुस्लिम लीग के नक्शे कदम पर चल रही है. ऐसा लगता है कि कांग्रेस में मोहम्मद अली जिन्ना की आत्मा प्रवेश कर गई है.

मुस्लिम लीग पर साधा निशाना

राजीव बिंदल ने कहा कि केरल में मुस्लिम लीग कांग्रेस की सहयोगी है. जिसके बारे खुद राहुल गांधी ने कहा था कि यह बहुत अच्छी संस्था है. उन्होंने कहा कि केरल की सड़कों पर हिंदू विरोधी नारे लगाए गए, हिंदूओं को मारने और रामायण को न पढ़ने देने की बात की गई, लेकिन कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे पर टिप्पणी न किया जाना इस बात को साबित करता है कि कांग्रेस मुस्लिम लीग के समर्थन में खड़ी है.

'तुष्टीकरण भरा घोषणा पत्र'
राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र सिर्फ और सिर्फ एक धर्म विशेष के तुष्टीकरण के साथ भरा पड़ा है. कांग्रेस पार्टी सिर्फ वोट लेने के लिए देश को जाति, धर्म, सम्प्रदाय के आधार पर बांटने की दोबारा से तैयारी कर रही है.

'हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जगह-जगह जाकर सार्वजनिक रूप से कहा था कि कांग्रेस ने 97 प्रतिशत हिंदू वाले राज्य हिमाचल में हिंदूवादी पार्टी को हराया है.' - राजीव बिंदल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

यही मुख्यमंत्री महोदय राज्यसभा के उम्मीदवार के रूप में उस व्यक्ति को दिल्ली से लेकर आए जिन्होंने न्यायालय में भगवान राम के अस्तित्व को चुनौती दी थी. जिन्होनें कहा कि राम केवल उपन्यास है, जिन्होनें राम सेतु का उपहास किया और इसी के विरोध में हिमाचल प्रदेश के 9 विधायकों ने कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार को पटकनी दी थी.

पूर्व पीएम पर कसा तंज

वहीं, बिंदल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि भारत के अधिकांश संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्य यानी मुस्लिमों का है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में ये साफ है कि वह किसी भी तरीके के बहुसंख्यक वाद को किसी भी तरह से बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार में अराजकता और गुंडागर्दी का हब बना हिमाचल: राजीव बिंदल

Last Updated :Apr 23, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.