ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल शर्मा का पुष्कर दौरा कल, अजमेर, नागौर और राजसमंद के कलस्टर कार्यकर्त्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 10:05 AM IST

लोकसभा की चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश में सियासी दलों ने कमर कस ली है. दोनों प्रमुख दलों के नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कल यानी बुधवार को पुष्कर के दौरे पर रहेंगे. यहां बूढ़ा पुष्कर के निकट रिसोर्ट में अजमेर, नागौर और राजसमंद लोकसभा के कलस्टर कार्यकर्त्ताओं की बैठक में शिरकत करेंगे.

सीएम भजन लाल शर्मा का पुष्कर दौरा कल
सीएम भजन लाल शर्मा का पुष्कर दौरा कल

अजमेर. प्रदेश में चुनावी रंग चढ़ने लगा है. चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देशभर में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. तो वहीं राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर 2 चरणों में वोट डाले जाएंगे. चुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार को पुष्कर के दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां बूढ़ा पुष्कर के निकट रिसोर्ट में अजमेर, नागौर और राजसमंद लोकसभा के कलस्टर कार्यकर्त्ताओं से संवाद करेंगे. बैठक में सीएम लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

अजमेर देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा ने बताया कि अजमेर, नागौर और राजसमंद में पार्टी के कलस्टर कार्यकर्त्ताओं की बैठक कल 20 मार्च को पुष्कर में आयोजित की जा रही है. इसमें तीनों लोकसभा के कलस्टर कार्यकर्त्ता भाग लेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर यह बैठक काफी अहम माना जा रहा है. भूतड़ा ने बताया कि भाजपा मुख्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चूरू से कल बुधवार शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर से अजमेर पहुचेंगे. शाम 6:15 बजे अजमेर, नागौर, राजसमंद भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे.

पढ़ें: आज मारवाड़ की चार लोकसभा सीटों पर होगा मंथन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल

इस बैठक में कलस्टर प्रभारी प्रसन्नचंद मेहता, कार्यक्रम समन्वयक विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, राजसमंद लोकसभा संयोजक हरि सिंह रावत, नागौर लोकसभा संयोजक रमाकांत शर्मा भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि कलस्टर की बैठक के बाद सीएम भजन लाल शर्मा के पुष्कर में ही रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि बैठक के माध्यम से कलस्टर कार्यकर्त्ताओं से क्षेत्र के बारे में फीडबैक लिया जाएगा. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा होगी.

दूसरी बार आ रहे हैं सीएम पुष्कर : भजन लाल शर्मा सीएम बनने के बाद दूसरी बार पुष्कर आ रहे है. इससे पहले 10 जनवरी को सीएम पुष्कर के नजदीक गांव गनाहेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शिरकत करने के लिए अजमेर आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.