ETV Bharat / state

खेतड़ी के CRPF जवान की भुवनेश्वर में संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, जानिए पूरा मामला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 1:52 PM IST

Rajasthan Jawan Died in Odisha
खेतड़ी के CRPF जवान की भुवनेश्वर में संदिग्ध मौत

Rajasthan Jawan Died in Odisha, सीआरपीएफ के जवान की भुवनेश्वर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामला सामने आया है. जवान के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. गुरुवार को खेतड़ी के पैतृक गांव में सीआरपीएफ जवान का अंदिम संस्कार किया गया.

खेतड़ी. उपखंड के नालपुर गांव के एक सीआरपीएफ जवान की भुवनेश्वर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस दौरान परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को जवान के पैतृक गांव नालपुर में अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के भाई रघुनाथ सिंह ने बताया कि उसका भाई मीर सिंह (38) पुत्र देशराज सीआरपीएफ की 214 बटालियन झारखंड में तैनात था. उसका विवाह 2013 में सीआरपीएफ में कार्यरत ओडिशा के बनापुर निवासी सुष्मिता के साथ हुआ था.

शादी के 7 साल बाद दोनों में आपस में मन मुटाव होने के बाद दो साल पहले तलाक हो गया था, जिसके बाद दोनों अलग-अलग रह रहे थे. जवान मीर सिंह की एक बेटी अंजलि है, जो सुष्मिता के पास रहती है. मीर सिंह 26 जनवरी को छुट्टी लेकर भुवनेश्वर अपनी बेटी से मिलने के लिए गया था, जहां उसने होटल किराए पर लेकर रहने लगा था. जवान के भाई ने बताया कि 25 जनवरी की शाम को सुष्मिता और मीर सिंह में आपस में फोन पर झगड़ा हुआ था.

पढ़ें : जवान योगेंद्र की सैन्य सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि, करंट की चपेट में आने से हुई थी मौत

इसके बाद 29 जनवरी की शाम को सूचना मिली कि सीआरपीएफ जवान मीर सिंह ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब वह मौके पर पहुंचे तो होटल स्टाफ से जानकारी लेने पर सामने आया कि जवान मीर सिंह 29 जनवरी को शाम साढ़े चार बजे होटल छोड़ने वाले थे, लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं आए तो होटल के कर्मचारियों ने जाकर गेट खोला तो मीर सिंह खुदकुशी कर चुका था. इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया था.

परिजनों ने बताया कि तलाक होने के बाद भी मीर सिंह की पत्नी उसकी प्रॉपर्टी हड़पने व भूवनेश्वर में मकान बनाकर देने के लिए दबाव बना रही थी, जिसके चलते वह तनाव में था. मीर सिंह वर्ष 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और वर्तमान में झारखंड में तैनात था. जवान का बड़ा भाई रघुनाथ व पिता देशराज खेती करते हैं. इस दौरान दिल्ली से इंस्पेक्टर होशियार सिंह यादव के नेतृत्व में खेतड़ी आई सीआरपीएफ की 70 बटालियन के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर व पुष्प चक्कर अर्पित कर जवान को अंतिम विदाई दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.