ETV Bharat / state

रायसेन में एसडीएम के वाहन ने मारी ऑटो को टक्कर, हादसे में एक की मौत, 7 घायल - Raisen SDM Car Hit To Auto

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 10:56 PM IST

Raisen SDM Car Hit To Auto
रायसेन में एसडीएम के वाहन ने मारी ऑटो को टक्कर, हादसे में एक की मौत, 7 घायल

रायसेन जिले में चिलवाह से दर्शन करके भोपाल जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को एसडीएम की बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सात लोग घायल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रायसेन। एमपी के रायसेन जिले में बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें प्रशासन अधिकारी की लापरवाही साफ देखी गई है. बुधवार दोपहर रायसेन जिले में सवारियों से भरे एक ऑटो को एसडीएम की कार ने टक्कर मार दी. घटना में एक युवक की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों को भोपाल रेफर किया गया है. हादसे के बाद जब्त की गई गाड़ी एसडीएम की बताई गई है. कलेक्टर ने कहा कि 'दोषी जो भी होगा उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई की जायेगी.'

रायसेन से वापस भोपाल जा रहे थें

भोपाल निवासी एक आदिवासी परिवार किराए के ऑटो से मंगलवार को अष्टमी के दिन चिलवाह में कुल देवी के पूजन के लिए आए थे. पूजा पाठ के बाद वे बुधवार को वापस भोपाल अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जाखा पुल के पास भोपाल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ओवरटेक करते हुए उनके ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चालक बादल नारायण की तुरंत मौत हो गई. जबकि गुड्डी बाई, अतुल रावत, श्यामलाल रावत, बाबू, विमला, सुमित रावत और होली लाल घायल हो गए. जिनमें बाबूलाल और विमला को गंभीर चोटें आई हैं. इन्हें भोपाल के लिए रेफर किया गया है.

ये भी पढ़े:

कार और ट्रेलर की टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर हादसा

इंदौर में नीलगाय से टकराई कार का भीषण एक्सीडेंट, तीन लोगों की मौके पर मौत, 8 से ज्यादा घायल

हादसे में जब्त की गई गाड़ी एसडीएम की है

घटना की जानकारी मिलते ही रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली. मृतक के शव को भी भोपाल पहुंचाया गया. कलेक्टर अरविंद दूबे ने बताया कि 'ये हादसा जाखा पुल और माना ढांबे के बीच हुआ था, जिसमें आटो में 8-10 लोग सवार थे. जो चिलवाहा में किसी धार्मिक काम के लिए आये. हादसे में 1 की मौत हुई है.' हादसे में घायल पीड़ित ने बताया कि 'हम ऑटो में सवार थे, सामने से ओवरटेक करके आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो में 8-10 लोग थे, जिसमें से 4 लोगों को गंभीर चोट लग गई है'. हादसे में जिस वाहन को जब्त किया गया है, वह एसडीएम का बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है की, हादसे के दौरान एसडीएम अपने वाहन में सवार थे या नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.